.

Online मिलेगी जेल में बनी बिरयानी, 127 रुपये की प्लेट में मिलेगा इतना कुछ

बिरयानी, शाकाहारी व्यंजन, बेकरी के सामान बेच रहे हैं. लेकिन इस बार ऑनलाइन जाने और शुरुआत में बिरयानी कॉम्बो बेचने का फैसला किया है

11 Jul 2019, 05:56:47 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

कहा जाता है कि अगर किसी के भाग्‍य में जेल जाना लिखा है तो उसे किसी तरह जेल का खाना खा लेना चाहिए. ज्‍योतिष के अनुसार ऐसा करने से यह दुर्योग मिट जाता है. अब ऐसे लोगों को जेल का खाना खाने के लिए न तो जेल जाना पड़ेगा और न ही किसी सिफारिश की जरूरत पड़ेगी. उसे बस अपने मोबाइल से Swiggy पर ऑर्डर देना होगा और आपके घर पर गरमा-गरम भोजन उपलब्‍ध होगा.

पीटीआई के अनुसार केरल जेल प्रशासन ने गुरुवार को कैदियों द्वारा बनाई गई गरमा गरम स्वादिष्ट बिरयानी ऑनलाइन बेचने की पहल की. पहले चरण में 127 रुपये कीमत का बिरयानी कॉम्बो ऑनलाइन (Biryani Online) बेचने की योजना है. इसमें 300 ग्राम बिरयानी वाले चावल, एक भुना हुआ चिकन लेग पीस, तीन रोटियां, एक कप केक, सलाद, आचार और एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः World Cup 2019: हर बड़े मैचों में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर देता है धोखा, देखें इतिहास

वियूर केंद्रीय कारागार के अधिकारियों के अनुसार बिरयानी खाने के लिए केले का पत्ता भी दिया जाएगा. जेल अधिकारियों ने केंद्रीय जेल के परिसर से बिरयानी देने के लिए ऑनलाइन फूड मुहैया कराने वाली कंपनी स्विग्गी (Swiggy) के साथ करार किया है. केरल की जेलों में कैदियों द्वारा तैयार भोजन बेचने की कंपनी फ्रीडम फूड फैक्ट्री साल 2011 से इस उद्योग में शामिल है.

यह भी पढ़ेंः World Cup: क्या टीम इंडिया के लिए 'पनौती' है विराट की कप्तानी, बड़े मुकाबलों में हमेशा फेल हुए 'किंग कोहली'

जेल अधीक्षक निर्मलानंदन नायर ने पीटीआई-भाषा को बताया, 'हम पहली बार ऑनलाइन खाना बेचने जा रहे हैं.' उन्होंने बताया, 'हमने साल 2011 में रोटियां बनाना और बेचना शुरू किया था. वियूर केंद्रीय कारागार ने वाणिज्यिक रूप से रोटियां बनाना शुरू किया था. जेलके डीजीपी ऋषिराज सिंह ने ऑनलाइन खाना बेचने का सुझाव दिया था.'

यह भी पढ़ेंः Video: पुशअप दिला सकता है आपको आलीशान घर, बस इस बच्‍चे की तरह करके दिखा दें

जेल का खाना अपनी गुणवत्ता और कम कीमत के कारण लोगों के बीच लोकप्रिय है. उन्होंने कहा, 'हम पहले ही वियूर जेल से कई तरह की बिरयानी, शाकाहारी व्यंजन, बेकरी के सामान बेच रहे हैं. लेकिन इस बार हमने ऑनलाइन जाने और शुरुआत में बिरयानी कॉम्बो बेचने का फैसला किया है.'