logo-image

World Cup 2019: हर बड़े मैचों में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर देता है धोखा, देखें इतिहास

8 मैचों में से 7 मैच जिताने वाला टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) सेमीफाइनल (World cup Semi final) में फ्लॉप हो गया

Updated on: 11 Jul 2019, 04:17 PM

नई दिल्‍ली:

वर्ल्ड कप 2019 में टीम इंडिया का सफर न्‍यूजीलैंड से सेमीफाइनल (World cup Semi final) के साथ ही समाप्‍त हो गया. 8 मैचों में से 7 मैच जिताने वाला टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) सेमीफाइनल (World cup Semi final) में फ्लॉप हो गया और न्यूजीलैंड से हार की सबसे बड़ी वजह यही रही. यह पहला मौका नहीं है जब नॉकआउट मुकाबलों में टीम इंडिया का टॉप आर्डर ध्‍वस्‍त न हुआ हो. चाहे वह 2015 का विश्‍व कप हो या 2017 का चैंपियंस ट्राफी, भारत का शीर्ष क्रम बुरी तरह फेल हुआ.

विश्‍व कप 2015 के लीग मुकाबलों में टीम इंडिया अजेय थी. सेमीफाइनल (World cup Semi final) में आकर ऑस्‍ट्रेलिया के हाथों हार गई.ऐसा ही कुछ चैंपियंस ट्रॉफी में भी हुआ था. लीग मैचों में अजेय रही इंडिया फाइनल में आकर पाकिस्‍तान से हार गई. लीग मैचों में शानदार जीत और नॉकआउट मुकाबलों में हार में एक चीज कॉमन थी, वह थी टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) की बैटिंग. इन टूर्नामेंट के लीग मैचों में टॉप आर्डर (Top 3) ने कुल 3378 बनाए वो भी 73 के औसत से. लेकिन जब इन 3 मैचों इंडिया को जीत की जरूरत थी तो टॉप आर्डर बुरी तरह फेल हो गया. हार वाले मैचों में टॉप आर्डर का योगदान केवल 109 रन का था वो भी 12.1 रन के औसत से.

विश्‍व कप 2019 में टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) का हाल

8 मैचों में से 7 मैच जिताने वाला टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) सेमीफाइनल (World cup Semi final) में फ्लॉप हो गया. 240 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे भारत के टॉप तीन बल्लेबाज केवल 3 रन ही जोड़ सके. इससे पहले लीग मैचों में इसी टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) ने टीम के 71% रन बनाए थे. लीग मैचों के दौरान टीम इंडिया ने कुल 2295 रन बनाए.

यह भी पढ़ेंः AUS Vs ENG: रोहित शर्मा के बाद डेविड वार्नर भी नहीं तोड़ पाए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

इनमें टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) ने 1626 यानी 71% रन बनाए. भारतीय ओपनर्स ने इस दौरान 7 शतक लगाए. रोहित शर्मा ने 5, केएल राहुल और शिखर धवन ने एक-एक शतक ठोंका. सेमीफाइनल (World cup Semi final) में टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) 221 में से केवल 3 रन बना पाया यानी 1.35% रन. उधर, लोअर ऑर्डर ने 127 रन बनाए यानी 57% रन. रवींद्र जडेजा ने 77 और धोनी ने 50 रन की पारी खेली.

लीग मैचों में भारत के टॉप ऑर्डर (Top Order Of Team India) का प्रदर्शन

  • इस विश्‍व कप का पहला मैच द. अफ्रीका के खिलाफ था और भारत इसे 6 विकेट से जीता. बैटिंग करते हुए भारत ने 230 रन बनाए. इस मैच में टीम इंडिया के टॉप आर्डर ने कुल 148 रनों का योगदान दिया जिसमें धवन (8 रन), रोहित शर्मा (122 रन) और विराट कोहली के 18 रन शामिल थे.
  • दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 352 रन बनाए और यह मैच 36 रन से जीता. टॉप आर्डर ने 256 रन ठोंका, जिसमें रोहित (57 रन), धवन (117 रन) और कोहली ने 82 रन बनाए.
  • चौथे मैच में भी टॉप आर्डर ने खूब रन बनाए. पाकिस्तान से भारत 89 रन से जीता. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए भारत ने 336 रन ठोंक डाले. इसमें 274 रन केएल राहुल (57 रन), रोहित (140 रन), कोहली (77 रन) के थे.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली: बड़े मुकाबलों का 'छोटा' खिलाड़ी, नॉकआउट मैचों में हर बार सस्‍ते में आउट

  • पांचवें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने 224 रन बनाए. हारते-हारते भारत ने यह मुकाबला से 11 रन से जीता. इस मैच में भी शीर्ष क्रम ने 98 रन बनाया और राहुल (30 रन), रोहित (1 रन) व विराट कोहली ने 67 रन का योगदान दिया.
  • छठे मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 125 रन से जीत हासिल की. भारत के 268 रन में174 रन टॉप आर्डर ने बनाए. राहुल (48 रन), रोहित (18 रन) और कोहली (72 रन) का प्रदर्शन शानदार रहा.
  • सातवें मैच में भी भारत का टॉप आर्डर चला लेकिन इंग्लैंड ने 31 रन से हरा दिया. भारत बाद में बल्‍लेबाजी करते हुए 306 रन ही बना पाया, जिसमें 221 रन टॉप आर्डर ने बनाया. इसमें केएल राहुल (0 रन), रोहित (102 रन) और कोहली के 66 रन थे.

यह भी पढ़ेंः World Cup: धोनी के रिटायरमेंट के सवाल पर छलका लता दीदी का दर्द, की खास अपील

  • आठवें मैच में भी बांग्लादेश से भारत 28 रन से जीता और जीत का आधार बना टॉप आर्डर का प्रदर्शन. भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 314 रन ठोंक डाले जिसमें राहुल (77), रोहित (104), कोहली के 26 रन की बदौलत टॉप आर्डर ने 207 रन ठोंके.
  • नौवें मैच में टॉप आर्डर का बल्‍ला खूब गरजा. श्रीलंका के खिलाफ 265 रन में 248 रन राहुल (111), रोहित (103 रन), कोहली (34 रन) के बल्‍ले से आए, भारत 7 विकेट से जीता.
  • सेमीफाइनल (World cup Semi final) में न्‍यूजीलैंड के सामने टॉप आर्डर ताश के पत्‍तों की तरह बिखर गया. इस मैच में शीर्ष क्रम का योगदान केवल 3 रन, रोहित (1 रन), विराट (1 रन), राहुल (1 रन)था. नतीजा भारत 221 रन पर ऑलआउट, 18 रन से हार.