World Cup: क्या टीम इंडिया के लिए 'पनौती' है विराट की कप्तानी, बड़े मुकाबलों में हमेशा फेल हुए 'किंग कोहली'

विराट कोहली ने अभी तक कुल दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए कप्तानी की है और दोनों में ही नॉकआउट राउंड तक पहुंच कर हार गए.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
World Cup: क्या टीम इंडिया के लिए 'पनौती' है विराट की कप्तानी, बड़े मुकाबलों में हमेशा फेल हुए 'किंग कोहली'

image courtesy- icc/ twitter

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के साथ भारत का सफर खत्म हो गया है. मैनचेस्टर के ओल्ड टैफोर्ड स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में कीवियों ने 18 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली महज 1 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को संकट में छोड़ दिया. बड़े मैचों के दबाव में विराट कोहली की खराब बैटिंग की वजह से अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी संन्यास लेंगे या नहीं, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा

क्या बड़े मैचों में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की कप्तानी 'अनलकी' साबित हो रही है. विराट कोहली ने अभी तक कुल दो आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए कप्तानी की है और दोनों में ही नॉकआउट राउंड तक पहुंच कर हार गए. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल के अलावा टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में साल 2017 में खेले गए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान के हाथों बुरी तरह से हार गई थी. जहां एक ओर विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 5 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें- Video: विराट कोहली ने रवि शास्त्री पर उतारा ऋषभ पंत का गुस्सा, ड्रेसिंग रूम से बाहर निकलकर सुनाई खरी-खोटी

इन दोनों मैचों में एक सामान्य चीज देखने को मिली और वो है रोहित शर्मा का विकेट. 2019 के सेमीफाइनल में भी रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद विराट कोहली टीम को नहीं संभाल पाए तो वहीं 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल भी विराट कोहली के साथ ठीक यही कहानी हुई थी. पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए विराट जबरदस्त दबाव में दिखे और खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे. विराट कोहली के पास टीम इंडिया को दो बड़े आईसीसी इवेंट्स जीताने का अच्छा मौका था, जो उन्होंने गंवा दिया. इन दोनों ही मौकों पर टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑलआउट हो गई थी.

Source : Sunil Chaurasia

ICC Cricket World Cup INDIA world cup Virat Kohli captaincy NEW ZEALAND Champions Trophy 2017 pakistan Virat Kohli ICC Cricket World Cup 2019 Team India World cup 2019
      
Advertisment