.

मन की बात: मोदी ने कहा, 'भारत के पास दुश्मन के किसी भी मिसाइल को आकाश में नष्ट करने की क्षमता'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को आज 29वीं बार रेडियो के जरिये 'मन की बात' करेंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2017, 02:46:29 PM (IST)

highlights

  • प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने 29वीं बार की 'मन की बात'
  • इसरो को उपलब्धि के लिए दी बधाई, कहा- डिजिटल लेनदेन भी तेजी से बढ़ा
  • किसान को भी मोदी ने रिकॉर्ड दाल की पैदावार के लिए कहा शुक्रिया

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों से 29वीं बार रेडियो के जरिये 'मन की बात' की। मोदी ने इस दौरान पिछले दिनों इसरो की ओर से एक साथ 104 सेटेलाइट्स अंतरिक्ष में स्थापित कर रिकॉर्ड कायम करने के लिए बधाई दी। मोदी ने इस सफलता को एतिहासिक करार देते हुए कहा कि ऐसा अनूठा काम कर इसरो ने दुनिया के सामने भारत का सिर ऊंचा किया है।   

गौरतलब है कि 104 उपग्रह को अंतरिक्ष में भेजकर इतिहास रचने वाला भारत दुनिया का पहला देश बना और यह लगातार 38वां पीएसएलवी का सफल लांच है। मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में डिजिटल लेनदेन को और बढ़ावा देने और भीम ऐप को और प्रचारित करने की भी बात कही।

मोदी ने कहा, 'हमारा समाज टेक्‍नोलॉजी की तरफ उन्‍मुख हो रहा है। व्यवस्थायें टेक्‍नोलॉजी पर आधारित हो रही हैं। तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रही है। 'डिजि-धन' पर जोर दिया जा रहा है, लोग नकद से डिजिटल करेंसी की तरफ बढ़ रहे हैं। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्‍शन तेजी से बढ़ रहा है।'

LIVE अपडेट, पढ़िए मन की बात में क्या पीएम मोदी ने

वैसे युवा जिन्होंने 'लकी ग्राहक योजना' और डीजी धन के तहत ईनाम जीते, उन्हें खुद ऐसे स्कीम का ब्रांड एंबैसडर बनना चाहिए

खेल हो या अंतरिक्ष-विज्ञान- महिलायें किसी से पीछे नहीं हैं, एशियाई Rugby Sevens Trophy। हमारी महिला खिलाड़ियों ने silver medal जीता।

ये सिर्फ दाल का उत्पादन नहीं है, किसानों के द्वारा हुई मेरे देश के ग़रीबों की सबसे बड़ी सेवा है

देश के किसानों ने ग़रीबों की आवाज़ सुनी और क़रीब-क़रीब दो सौ नब्बे लाख हेक्टेयर धरती पर भिन्न-भिन्न दालों की खेती की

किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ हैI इस वर्ष देश में लगभग 2 हज़ार 700 लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है। किसान परंपरागत फ़सलों के साथ-साथ देश के ग़रीब को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग दालों की भी खेती करें। क्योंकि दाल से ही सबसे ज़्यादा प्रोटीन ग़रीब को प्राप्त होता है 

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव: मोदी पर डिंपल का पलटवार, बिजली कब हिंदू-मुस्लिम हो गई पता नहीं चला

हमारे देश की अर्थव्यवस्था के मूल में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है। गांव की आर्थिक ताकत, देश की आर्थिक गति को ताकत देती है। किसानों के परिश्रम से इस वर्ष रिकॉर्ड अन्न उत्पादन हुआ है। इस वर्ष देश में लगभग 2 हज़ार 700 लाख टन से भी ज्यादा खाद्यान्न का उत्पादन हुआ है

14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का पर्व है और अभी-अभी बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती गई है। हर कोई अपने स्तर से एक दूसरे को इस ऐप के बारे में समझाए

हमारा समाज तकनीक की ओर बढ़ रहा है। तकनीक हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन रही है। डिजि-धन’ पर ज़ोर दिया जा रहा है, लोग नकद से डिजिटल करेंसी की तरफ़ बढ़ रहे हैंI भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन तेजी से बढ़ रहा है

नीति आयोग एवं भारत के विदेश मंत्रालय ने 14वें प्रवासी भारतीय दिवस के समय एक बड़ी unique प्रकार की competition की योजना की थी। जो विशिष्ट बुद्धि प्रतिभा रखते हैं, वो जिज्ञासा को जिज्ञासा नहीं रहने देते, उनकी जिज्ञासा नई खोज का कारण बन जाती है

हमारी युवा-पीढ़ी का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ना चाहिए। देश को बहुत सारे वैज्ञानिकों की ज़रूरत है

दुनिया के चार या पाँच ही देश हैं कि जिन्हें ये महारत हासिल है। भारत के वैज्ञानिकों ने ये करके दिखाया। इसकी ताक़त है कि 2000 कि.मी. दूर से भी भारत पर आक्रमण के लिये मिसाइल आती है तो ये मिसाइल अंतरिक्ष में ही उसको नष्ट कर देती है

भारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी Ballistic Interceptor Missile का सफल परीक्षण किया है। Interception technology वाले इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान ज़मीन से 100 कि.मी. की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर कर सफलता पायी

5 फरवरी,2017 भारत के जीवन में गौरवपूर्ण दिवस है। हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊंचा किया है

# ISRO ने कई अभूतपूर्व mission सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं।‘मंगलयान’ भेजने के बाद पिछले दिनों ISRO ने विश्व रिकॉर्ड बनाया

# वसन्त पंचमी, महाशिवरात्रि और होली का त्योहार इंसान के जीवन में ख़ुशियों के रंग डालता है।

सर्दी का मौसम अब जाने को है, वसन्त के मौसम ने हम सबके जीवन में दस्तक दे दी है

पिछले महीने 29 जनवरी के मन की बात में परीक्षाओं के मद्देनजर पढ़ाई करने वाले छात्रों की तैयारियों पर खास रूप से बातचीत की थी। उन्होंने कहा था , 'परीक्षा अपने-आप में एक ख़ुशी का अवसर होना चाहिए। साल भर मेहनत की है, अब बताने का अवसर आया है, ऐसा उमंग-उत्साह का पर्व होना चाहिए।'

#MannKiBaat commences at 11 AM. You can hear it live on your mobile phones. https://t.co/TYuxNO0R6P

— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2017

गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग (EC) ने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम को प्रसारित करने की शर्त के साथ मंजूरी दी थी। EC ने कहा था कि कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा जिससे उन पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों जहां विधानसभा चुनाव हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि पीएम इस बार इस  विषय पर देशवासियों से बात करते है। 

इसे भी पढ़ें: अखिलेश की तारीफ कर राहुल ने साधा एक तीर से दो निशाना, कहा पीएम अपने मन की बात करते हैं, अखिलेश लोगों के दिल की बात सुनते हैं