logo-image

मन की बात: पीएम मोदी ने छात्रों को दिया मंत्र, कहा- 'स्माइल मोर, स्कोर मोर'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को कई सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।

Updated on: 29 Jan 2017, 01:19 PM

highlights

  • पीएम मोदी ने हिमस्खलन में जान गंवाने वाले जवानों को दी श्रद्धांजलि
  • पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की पुण्य तिथि (30 जनवरी) पर 2 मिनट मौन रखने की अपील की
  •  प्रधानमंत्री मोदी ने बोर्ड एग्जाम से पहले छात्रों को दिया मंत्र, कहा- 'स्माइल मोर, स्कोर मोर'

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'मन की बात' की। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने कहा, 'सेना के जवान देश की रक्षा में डटे हुए हैं, वे हिमस्खलन के कारण वीरगति को प्राप्त हुए मैं इन सभी वीर जवानों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।' पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सैन्य चौकी और गश्ती दल के दो हिमस्खलनों की चपेट में आने से 15 जवान शहीद हो गए थे।

पीएम मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'कल 30 जनवरी है, हमारे पूज्य बापू की पुण्य तिथि है। 30 जनवरी को हम सब सुबह 11 बजे 2 मिनट मौन रख कर, देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले परीक्षा से पहले मंत्र भी दिया। उन्होंने कहा, 'ये सही समय है कि मैं विद्यार्थी दोस्तों से बातें करूँ, उनके अभिवावकों से बातें करूँ, उनके शिक्षकों से बातें करूं।' उन्होंने कहा, 'परीक्षा अपने-आप में एक ख़ुशी का अवसर होना चाहिए। साल भर मेहनत की है, अब बताने का अवसर आया है, ऐसा उमंग-उत्साह का पर्व होना चाहिए।'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से केवल अपने अधिकारों पर ही नहीं, बल्कि अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, 'लोगों को चर्चाओं के दौरान अपने अधिकारों के साथ ही अपने कर्तव्यों पर भी ध्यान देना चाहिए।' प्रधानमंत्री ने कहा, 'हम केवल अपने अधिकारों के बारे में सोचते हैं, लेकिन अपने कर्तव्यों को भूल जाते हैं।'

उन्होंने कहा, 'मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे जितना अपने अधिकारों के बारे में सोचते हैं, उन्हें अपने देश और साथी नागरिकों के प्रति अपने कर्तव्यों पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए।'

इससे पहले चुनाव आयोग (EC) ने पीएम मोदी के रेडियो कार्यक्रम को प्रसारित करने की शर्त के साथ मंजूरी दी थी। EC ने कहा है कि कार्यक्रम में ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा जिससे उन पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों जहां आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का कहर, हिमस्खलन ने ली 14 जवानों की जान

लाइव अपडेट्स:-

परीक्षा में मेरी दृष्टि से तीन बातें बहुत ज़रुरी हैं पहला आराम, दूसरा पूरी नींद और दिमाग के सिवाय फिजिकल एक्टिविटी भी होनी चाहिए: पीएम मोदी

सर्वांगीण विकास करना है, तो किताबों के बाहर भी एक ज़िन्दगी होती है।वो बहुत विशाल होती है। उसको जीने का सीखने का यही समय होता है: पीएम मोदी

मेरा आपसे आग्रह है - ख़ुद से स्पर्द्धा करने का। पहले क्या किया था, आगे कैसे करूँगा, अच्छा कैसे करूँगा।बस, इस पर ध्यान केंद्रित करें

‘प्रतिस्पर्द्धा’ एक बहुत बड़ी मनोवैज्ञानिक लड़ाई है। सचमुच में, जीवन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिस्पर्द्धा काम नहीं आती है: पीएम मोदी

जब टेंशन होती है, तब आपका नॉलेज, आपका ज्ञान, आपकी जानकारी नीचे दब जाती हैं और आपका टेंशन उस पर सवार हो जाता है: पीएम मोदी

मैं आपसे कहूंगा 'smile more score more': पीएम मोदी

जितनी ज्यादा खुशी से इस समय को बिताओगे, उतने ही ज़्यादा नंबर पाओगे, करके देखिए: पीएम मोदी

और पढ़ें: केवीआईसी ने बिना इजाजत कैलेंडर पर लगाई पीएम मोदी की तस्वीर, पीएमओ ने मांगी रिपोर्ट

कन्याकुमारी से कश्मीर तक और कच्छ से कामरूप तक, अमरेली से अरुणाचल प्रदेश तक, ये तीन-चार महीने परीक्षा ही परीक्षायें होती हैं: पीएम मोदी

परीक्षा अपने-आप में एक खुशी का अवसर होना चाहिए, साल भर मेहनत की है, अब बताने का अवसर आया है, ऐसा उमंग-उत्साह का पर्व होना चाहिए: पीएम मोदी

परीक्षा को ऐसे लीजिए, जैसे मानो त्योहार है और जब त्योहार होता है तो हमारे भीतर जो सबसे बेस्ट होता है, वही बाहर निकल कर आता है: पीएम मोदी

कई वर्षों से, मैं जहां गया, जिसे मिला, परीक्षा एक बहुत बड़ा परेशानी का कारण नजर आया।

परिवार परेशान, विद्यार्थी परेशान, शिक्षक परेशान, एक बड़ा विचित्र सा मनोवैज्ञानिक वातावरण हर घर में नजर आता है।

# गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न वीरता पुरस्कारों से, जो वीर-जवान सम्मानित हुए, उनको, उनके परिवारजनों को, मैं बधाई देता हूं: पीएम मोदी

# सेना के जवान देश की रक्षा में डटे हुए हैं, वे हिमस्खलन के कारण वीरगति को प्राप्त हुए मैं इन सभी वीर जवानों को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं: पीएम मोदी

2 मिनट क्यों न हो, लेकिन उसमें सामूहिकता भी, संकल्प भी और शहीदों के प्रति श्रद्धा भी अभिव्यक्त होती है: पीएम मोदी

एक समाज के रूप में, एक देश के रूप में, 30 जनवरी, 11 बजे 2 मिनट श्रद्धांजलि, यह सहज स्वभाव बनना चाहिए: पीएम मोदी

कल 30 जनवरी है, हमारे पूज्य बापू की पुण्य तिथि है: पीएम मोदी

मैं आशा करता हूँ कि हर स्तर पर, हर वक़्त, जितना बल अधिकारों पर दिया जाता है, उतना ही बल कर्तव्यों पर भी दिया जाए

26 जनवरी, हमारा 'गणतंत्र दिवस' देश के कोने-कोने में उमंग और उत्साह के साथ हम सबने मनाया: पीएम मोदी

और पढ़ें: चुनाव आयोग को बताए बिना फैसला लिए जाने पर रक्षा और वित्त मंत्रालय को फटकार