.

Video: विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG Bison Aircraft, देखिए ये वीडियो

आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस (87th Air Force Day) मनाया जा रहा है.

08 Oct 2019, 02:16:50 PM (IST)

highlights

  • विंग कमांडर अभिनंदन ने उड़ाया MiG Bison Aircraft.
  • 8 October को भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दिवस मनाया जा रहा है. 
  • इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

नई दिल्ली:

Air Force Day 2019, Wing Commander Abhinandan: बालाकोट एयर स्ट्राइक (Balakot Air Strike) को हीरो रहे विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) ने 87वें आज वायु सेना दिवस (87th Air Force Day 2019) पर MiG Bison Aircraft उड़ाया. मिग 21 बाइसन एयरक्राफ्ट से विक्ट्री फार्मेशन बनाया गया था. इस फार्मेशन में 3 मिराज 2000, 2 Su-30MKI fighter aircraft भी थे जिन्होंने बालाकोट स्ट्राइक में हिस्सा लिया था. 

बता दें कि आज भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) दिवस मनाया जा रहा है. इस साल 87वां एयरफोर्स दिवस (87th Air Force Day) मनाया जा रहा है. 8 अक्टूबर 1932 को वायुसेना की स्थापना की गई थी इसीलिए हर साल 8 अक्टूबर वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जाता है. इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी.

Delhi: Chiefs of three services, Army Chief Bipin Rawat, Indian Air Force Chief, RKS Bhadauria and Chief of the Naval Staff, Admiral Karambir Singh, pay tributes at National War Memorial on #IndianForceDay. pic.twitter.com/kFyKneKvfL

— ANI (@ANI) October 8, 2019

इस दिन वायुसेना भव्य परेड और एयर शो आयोजित करती है, आज की परेड हिंडन एयरबेस पर की जा रही है.

यह भी पढ़ें: अगला पुलवामा करने से पहले बालाकोट याद रखे पाकिस्तान- Airforce Day पर बोले एयर चीफ मार्शल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत को आजादी मिलने से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) कहा जाता था क्योंकि ये ब्रिटिश हुकूमत के अंडर में थी. 1 अप्रैल साल 1933 को वायुसेना के पहले दस्ते का गठन किया गया था, जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फिर मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

भारतीय वायुसेना ने द्वितीय विश्वयुद्ध में अपना शौर्य दिखाया था. आजादी के बाद इसमें से "रॉयल" शब्द हटाकर सिर्फ "इंडियन एयरफोर्स" कर दिया गया.