.

अब आपके वाहन से कनेक्ट हो जाएगा आपका मोबाइल फोन, परिवहन विभाग लाया ये सुविधा

इस नंबर को कोई भी वाहन चालक अपने घर से रजिस्टर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकेगा.

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Oct 2019, 12:41:17 PM (IST)

New Delhi:

परिवहन विभाग ने वाहन चालकों के लिए एक नयी सुविधा लागू की है. इसके तहत अगर कोई वाहन चालक अपना मोबाइल नंबर विभाग की वेबसाइट पर रजिस्टर करता है तो उसे विभाग की सभी जानकारियां वाहन मालिक को मिलती रहेंगी. इस नंबर को कोई भी वाहन चालक अपने घर से रजिस्टर ऑनलाइन रजिस्टर कर सकेगा. सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग की वेबसाइट पर वाहन मालिकों का नंबर रजिस्टर होने पर फिटनेस, बीमा, प्रदूषण आदि खत्म होने के पहले ही मोबाइल पर मैसेज कर वाहन मालिक को सूचित कर दिया जायेगा. साथ ही कहीं इ-चालान कटेगा, तो उसकी जानकारी मोबाइल पर मिल जायेगी.

यह भी पढ़ें- हनी ट्रैप में फिर फंसा सेना का जवान, लीक की कई अहम जानकारियां

ऐसे करें नंबर अपडेट, मिलेगी जानकारी

परिवहन विभाग की वेबसाइट parivaha.gov.i./parivaha. पर लॉग इन करें.
इसके बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं के लिए चयन करें.
अन्य स्टेट (दूसरे राज्य विकल्प पर क्लिक करें).
अपने राज्य के चयन करने के बाद निबंधन नंबर पर अपने वाहन का नंबर लिखें.
मोबाइल नंबर अपडेट पर क्लिक करें.
वाहन इंजन नंबर और चेसिस नंबर लिखें.
मोबाइल नंबर डालें.
इसके बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर ओटीपी आयेगा.
ओटीपी को उसमें लिखें, इसके बाद नंबर अपडेट हो जायेगा.