.

भारत में कोरोना वायरस के 64,553 नए मरीज मिले, कुल मामले 24 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 64 हजार से अधिक लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 Aug 2020, 09:59:33 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश के अंदर 64 हजार से अधिक लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा 24 लाख के पार पहुंच गया है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है, जिन्हें मिलाकर भारत में अब इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 48 हजार के आंकड़े को पार कर गई है. 

यह भी पढ़ें: भारत में कोरोना के इलाज की दवा रेमडेसिवीर लॉन्च, जानिए कितने रुपए में और कहां मिलेगी

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे के अंदर 64,553 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. जबकि 1007 मरीजों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 24,61,191 हो गई है. जिसमें से अब तक देश में 48,040 मरीजों की जान चली गई है. फिलहाल भारत में कोरोना वायरस के 6,61,595 एक्टिव मामले हैं.

यह भी पढ़ें: कितने समय तक प्रभावी होगी रूस की कोरोना वैक्सीन, कंपनी ने किया यह दावा

हालांकि राहत की बात यह कि देश में कोरोना वायरस के 17,51,556 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. उधर, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, 13 अगस्त तक कोरोना वायरस के लिए कुल 2,76,94,416 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,48,728 सैंपल की टेस्टिंग कल की गई.