.

कांग्रेसियों को राहुल गांधी पर भरोसा नहीं, कांग्रेस पार्टी डूबता जहाज, बोले शाहनवाज हुसैन

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz hussain) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिये खुद कांग्रेस (congress ) पार्टी जिम्मेदार है.

Bhasha
| Edited By :
14 Mar 2020, 10:20:40 PM (IST)

रांची:

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz hussain) ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस की दुर्दशा के लिये खुद कांग्रेस (congress ) पार्टी जिम्मेदार है. आज इसकी दशा डूबते हुए उस जहाज की तरह हो गई है जिस पर सवार लोग अपनी जान बचाने के लिये उससे कूद कर भाग रहे हैं. शाहनवाज हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही.

उन्होंने जोर दिया कि वर्तमान में विशेषकर कांग्रेस के युवाओं को यह समझ में आ गया है कि पार्टी नेता राहुल गांधी (Rahul gandhi) के नेतृत्व में न तो उनका भला होने वाला है और न ही देश का भला होने वाला है. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की घर वापसी हुई है. वह पहले पार्टी नेताओं के दिल में बसते थे,अब सिंधिया भाजपा में शामिल हो गये.

भाजपा सिंधिया की दादी की खड़ी की हुई पार्टी है

भाजपा उनके दादी की खड़ी की हुई पार्टी है. स्व राजमाता जी एवं स्व माधवराव सिंधिया पहली बार विधानमंडल में जनसंघ से ही जीत कर गए थे.  अब ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भी पहली बार राज्यसभा में भाजपा के सदस्य के रुप में जाएंगे. मध्यप्रदेश के राजनीतिक परिदृश्य पर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस जाने वाली है. जल्द ही वहां भाजपा की सरकार बनेगी. अन्य प्रदेशों में भी कांग्रेस में भगदड़ मची है.

इसे भी पढ़ें:महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज की मौत, अब तक 2 लोगों Corona से गंवाई जान

सीएए नागरिकता देने वाला कानून है लेने वाला नहीं

झारखंड भी इससे अछूता नहीं है. सीएए (CAA) कानून पर बोलते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा,‘यह नागरिकता देने वाला कानून है,नागरिकता लेने वाला नहीं. भारतीय मुसलमानों को डरने की आवश्यकता नहीं. वह यहीं के हैं और यही रहेंगे ,परंतु बंग्लादेशी घुसपैठियों के लिये यहां कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा कि वीजा की अवधि समाप्त होने पर मुसलमानों को भी मक्का मदीना छोड़ना पड़ता है.’

और पढ़ें:कांग्रेस ने विधायकों को व्हिप जारी किया, कमलनाथ ने अमित शाह को पत्र लिख किया ये अनुरोध

उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘अगर मजहब एक है तो फिर क्यों मुस्लिम देश आपस में लड़ रहे हैं. धर्म निजी मामला है इसे राष्ट्रीयता से न जोड़ें.'

'भारत से अच्छा देश नहीं, हिन्दू से अच्छा दोस्त नहीं और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं'

उन्होंने कहा, ‘भारत के मुसलमानों के लिये भारत से अच्छा देश नहीं, हिन्दू से अच्छा दोस्त नहीं और नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता नहीं.’ हुसैन ने कहा कि नागरिकता कानून बनाकर मोदी सरकार ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, मौलाना आजाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, भीमराव आम्बेडकर के सपनों को साकार किया है. उन्होंने धरने पर रांची में बैठी महिलाओं से भी आग्रह किया कि वे किसी के बहकावे में नहीं आयें और धरना समाप्त करें.