.

राहुल गांधी का PM मोदी पर निशाना, बोले- बिना दोस्त पड़ोस में रहना खतरनाक

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर पड़ोसी देशों से रिश्ते खराब करने का आरोप लगाया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Sep 2020, 11:35:32 AM (IST)

नई दिल्ली:

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी पर पड़ोसी देशों से रिश्ते खराब करने का आरोप लगाया है. राहुल गांधी ने एक खबर को शेयर किया जिसमें दावा किया है कि बांग्लादेश के भारत के साथ रिश्ते कमजोर हो रहे हैं और चीन के साथ उसके रिश्तों में मजबूती आई है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि जो रिश्ते कांग्रेस ने दशकों तक बनाए और उसे पोषित किए, मिस्टर मोदी ने उस रिश्तों को नष्ट कर दिया. बिना किसी दोस्त के पड़ोस में रहना खतरनाक है.

यह भी पढ़ेंः बारिश ने बढ़ाई रिया की मुसीबत, हाईकोर्ट में जमानत याचिका पर टली सुनवाई

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कोरोना और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर सरकार के कई सवाल किए. राहुल गांधी ने किसानों से जुड़े मामलों पर भी केंद्र को घेरा. राहुल गांधी ने एमएसपी का मामला उठाकर रहा था कि सरकार एमएसपी खत्म करना चाहती है.

जो किसान धरती से सोना उगाता है,
मोदी सरकार का घमंड उसे ख़ून के आँसू रुलाता है।

राज्यसभा में आज जिस तरह कृषि विधेयक के रूप में सरकार ने किसानों के ख़िलाफ़ मौत का फ़रमान निकाला, उससे लोकतंत्र शर्मिंदा है।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 20, 2020

यह भी पढ़ेंः SSR Case: अब हो सकती है NIA की एंट्री, जांच में होगी चौथी एजेंसी

पिछले दिनों राहुल गांधी ने केंद्र को बेरोजगारी के मामले पर भी घेरा था. उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार का अंधा अहंकार देश की बदहाली के लिए कभी भगवान तो कभी जनता को दोषी ठहराता है लेकिन ख़ुद के कुशासन और ग़लत नीतियों को नहीं. देश कितने और #ActOfModi झेलेगा?