.

महाराष्ट्र के सीएम फडणवीस बोले, निकाय चुनावों में बीजेपी की जीत अभूतपूर्व

शुरुआती रुझानों से ऐसी संभावना है कि शिवसेना सबसे ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ले और स्थानीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे।

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Feb 2017, 06:35:46 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई पर किसका कब्जा होगा अब से थोड़ी देर में ये साफ हो जाएगा। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) चुनाव के परिणाम थोड़ी देर में सामने आ जाएंगे। वोटों की गिनती लगातार जारी है।

शुरुआती रुझानों से ऐसी संभावना है कि शिवसेना सबसे ज्यादा सीटों पर अपनी बढ़त बना ले और स्थानीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे।

अब तक जो रुझान सामने आए हैं उसमें शिवसेना सबसे आगे चल रही है जबकि बीजेपी दूसरे नंबर पर हैं।
हालांकि पुणे, अमरावती, और नागपुर में बीजेपी सबसे आगे चल रही है।

Live updates:-

पंकजा मुंडा के इस्तीफे पर फणनवीस ने कहा- हार-जीत तो लगी रहती है

मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष संजय निरुपम का इस्तीफा स्वीकार

ये जनता का आशीर्वाद है: फडनवीस  

महाराष्ट्र निकाय चुनावों बीजेपी की जीत अभूतपूर्व: फडनवीस 

बीजेपी को दोगुना फायदा, शिवसेना की 84 सीटों से मात्र 3 सीट पीछे

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष आशिष शेलार ने किया दावा, बीजेपी 81 सीटों पर जीती, 4 अन्य पार्षद बीजेपी को कर रहे हैं समर्थन

परली क्षेत्र में 10 में से 8 सीटों पर हारी बीजेपी, पंकजा मुंडे ने ली हार की जिम्मेदारी, इस्तीफे की पेशकश की

बीजेपी का पर्दर्शन अच्छा रहा, मुंबई ने विकास को चुना: किरीट सोमैया

शिवसेना 84, बीजेपी 80, कांग्रेस 31 और MNS 7 सीटों पर जीती

नागपुर नगर निगम चुनाव में बीजेपी 54, कांग्रेस 14 और बीएसपी 4 सीटों पर जीती

शिवसेना 77, बीजेपी 69 और कांग्रेस 27, एनसीपी 8, एमएनएस 4, एसपी 6, AIMIM 3, एबीएस 1 और अन्य की 4 सीटों पर जीत

92 सीट पर शिवसेना ने बनाई बढ़त, 77 सीटों पर बीजेपी आगे, 29 सीटों पर कांग्रेस आगे

कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने की इस्तीफे की पेशकश, अबतक के रुझान में पार्टी का खराब प्रदर्शन

Sanjay Nirupam offers resignation from the post of Mumbai Regional Congress Committee chairman post. pic.twitter.com/Q06hZANKdL

— ANI (@ANI_news) February 23, 2017

अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक शिवसेना 85 वार्डो में आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 52 वार्डो में आगे है। इसके बाद कांग्रेस 16 वार्डो में, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) नौ वार्डो में, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) छह वार्डो में और अन्य पांच वार्डो में आगे हैं।

मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए मंगलवार को लगभग 55 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें करीब पांच लाख लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

ये भी पढ़ें: गुजरात विधानसभा में जमकर हुई हाथापाई, कांग्रेसी विधायक का टूटा पैर

महाराष्ट्र के नौर अन्य निकायों, 26 जिला परिषदों और 283 पंचायत समितियों के लिए भी दो चरणों में 16 और 21 फरवरी को हुए मतदान हुए थे। आजी उसकी भी मतगणना हो रही है

शिवसेना को बढ़त मिलने के साथ ही पार्टी के एक वरिष्ठ सांसद अनिल देसाई ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी को बीजेपी से गठबंधन करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

अनिल देसाई ने सेना भवन में पत्रकारों से कहा, लोगों की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी रही है। कई सीटों पर शिवसेना बढ़त पर है। ऐसा इसलिए संभव है लोगों ने दिवंगत शिवसेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे और उद्धव जी के नेतृत्व में अपना भरोसा जताया है।

ये भी पढ़ें: IND vs AUS Live: जयंत यादव ने दिलायी भारत को दूसरी सफलता, शॉन मार्श को 16 रन पर भेजा पवेलियन

अनिल देसाई ने कहा, 'मुंबई के लोगों ने अपने विवेक से शिवसेना को सत्ता में लाने का फैसला किया है। किसी प्रकार के गठबंधन (बीजेपी से) की जरूरत नहीं है।'

दिलचस्प बात ये है कि शिवसेना की तरफ से चुनाव परिणाम से पहले ही ये भी कहा गया था कि चुनाव परिणाम से ही तय होंगे की महाराष्ट्र की सत्त में शिवसेना बीजेपी को अपना समर्थन देगी या वापस लेगी। अभी शिवसेना बीजेपी के साथ गठबंधन के तहत राज्य की सत्ता में भागीदार है।

ये भी पढ़ें: स्नैपडील फाउंडर्स नहीं लेंगे सैलरी, लागत घटाने के लिए छंटनी की भी तैयारी