logo-image

स्नैपडील फाउंडर्स नहीं लेंगे सैलरी, लागत घटाने के लिए छंटनी की भी तैयारी

स्नैपडील के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल ने कर्मचारियों को ख़त लिख कर कहा अपनी 100% सैलरी नहीं लेंगे।

Updated on: 23 Feb 2017, 01:23 PM

highlights

  • स्नैपडील फाउंडर्स ने मुश्किल में चल रहे कारोबार को संभालने के लिए सैलनी नहीं लेने का ऐलान किया है
  • कर्मचारियों को भेज ई-मेल में फाउंडर्स ने इस बात का खुलासा किया है
  • बुधवार को कंपनी ने 600 कर्मचारियों की छंटनी की भी घोषणा की थी।

नई दिल्ली:

अमेज़न और फ्लिपकार्ट से कड़ी टक्कर मिलने के चलते मुश्किलों का सामना कर रही ई-रिटेल कंपनी स्नैपडील के फाउंडर्स कुणाल बहल और रोहित बंसल ने कर्मचारियों को ख़त लिख कर जानकारी दी है कि वो अपनी 100% सैलरी नहीं लेंगे। 

कंपनी के फाउंडर्स ने बताया है कि कुछ ग़लत फैसलों के चलते कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इससे आहत दोनों ही फाउंडर्स ने सैलरी नहीं लेने का फैसला किया है। कंपनी ने इससे 10 दिन पहले भी कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था।

ई-मेल के ज़रिए फाउंडर्स ने कर्मचारियों से मुश्किल समय के लिए तैयार रहने के भी निर्देश दिए थे। अब कर्मचारियों को भेजे एक और ई-मेल में फाउंडर्स ने स्वीकार किया कि पिछले कुछ सालों में कई गलत फैसले हुए हैं जिन्हें अब सुधारने की जरूरत है।

यह ई-मेल 600 कर्मचारियों की छंटनी के लिए गए फैसले के बाद लिखी गई है। हालांकि सूत्र बताते हैं कि कंपनी 600 से भी ज़्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है। यह आंकड़ा 1000 पार भी जा सकता है।

कारोबार जगत से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें