.

Video: ISRO ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, PSLV-c37 ने कक्षा में 104 उपग्रह किए स्थापित

भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से इसरो आज एक साथ 104 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Feb 2017, 08:55:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है। पीएसएलवी-सी37 के जरिये इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक साथ 104 उपग्रहों का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण कर उन्हें कक्षा में स्थापित दिया। भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है कि क्योंकि पहली बार कोई देश एक रॉकेट से 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजने में सफल रहा है। 

इसरो ने सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर एक साथ 104 उपग्रह को लॉन्च करके इतिहास रच दिया। भारत अपने मिशन में कामयाब होते हुए है मिशन को सफल बनाने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। इसमें भारत और अमेरिका के अलावा इजरायल, हॉलैंड, यूएई, स्विट्जरलैंड और कजाकिस्तान के छोटे आकार के उपग्रह शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- ISRO के विश्व रिकॉर्ड पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम मोदी समेत अमिताभ बच्चन ने दी बधाई

इसरो के पीएसएलवी-सी37 के सैटेलाइट मिशन के प्रक्षेपण के लिए उलटी गिनती मंगलवार सुबह 5:28 मिनट पर शुरू कर दी। इसरो के मुताबिक वैज्ञानिकों ने रॉकेट के प्रोपेलैंट को भरना शुरू कर दिया है और वो प्रक्षेपण के लिए तैयार हैं।

#WATCH: ISRO successfully launches #PSLVC37 carrying 104 satellites from Sriharikota, Andhra Pradesh. pic.twitter.com/OByyELnNPt

— ANI (@ANI_news) February 15, 2017

लाइव अपडेट्स-

# 10:30

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने पीएसएलवी 37 के 104 उपग्रहों के प्रक्षेपण पर इसरो को दी बधाई  

President Mukherjee congratulates #ISRO for successful launch of PSLVC37, carrying 104 satellites; says nation proud of this achievement

— ANI (@ANI_news) February 15, 2017 

# 10:18

इसरो द्वारा सफल सैटेलाइट लॉन्च पर प्रधानमंत्री ने दी बधाई, कहा देश के लिये गर्व का क्षण 

# 10:00

भारत ने रचा इतिहास, सभी 104 सैटेलाइट हुए कक्षा में स्थापित

Separation of all 104 satellites confirmed: ISRO

— ANI (@ANI_news) February 15, 2017

# 9:55

पीएसएलवी ने 10 हजार किलोमीटर की रेंज को पार किया

# 9: 49

अब तक 80 उपग्रह यान से प्रक्षेपित हो चुके हैं

# 9:47

अपनी कक्षा में पहुंचा पीएसएलवी-सी37

# 9:45

इंजन के बंद होने के बाद कार्टोएस 2,भारत के 2 नैनो सैटेलाइट अलग हो चुका है। ऑर्बिट में स्थापित होने के बेहद करीब

# 9:37

पीएसएलवी-सी37 ने अबतक 3 चरणों को सफलतापूर्वक लॉन्च करते हुए, चौथे चरण में प्रवेश कर लिया है।

# 9:30

 पीएसएलवी-सी37 ने अपना दूसरा चरण भी पार किया

# 9:28

इसरो ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया 104 उपग्रह वाला पीएसएलवी-सी37 

ISRO attempts a new world record by launching 104 satellites in a single flight of PSLVC 37 from Sriharikota(Andhra Pradesh) pic.twitter.com/kTYvo0IYct

— ANI (@ANI_news) February 15, 2017

# 9:15

लॉन्च की तैयारी पूरी 13 मिनट बाद लॉन्च होगा उपग्रह

# लाइव का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर भी देखा जा सकता है।

Andhra: ISRO to attempt a new world record by launching 104 satellites in a single flight of #PSLVC37 from Sriharikota today at 9.28 am pic.twitter.com/IIex5qBATF

— ANI (@ANI_news) February 15, 2017

यह भी पढ़ें- आज इसरो बनायेगा रिकॉर्ड, एक साथ लॉन्च करेगा 104 सैटेलाइट

600 सेकेंड बेहद अहम

भारतीय अतंरिक्ष विज्ञान के लिए बुधवार को रॉकेट प्रक्षेपण के अंतिम 600 सेकेंड काफी अहम होंगे, क्योंकि सभी 104 उपग्रहों को कक्षा में छोड़ने के लिए पीएसएलवी को बस इतना ही समय मिलेगा।

101 विदेशी उपग्रह

इसरो जिन 104 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित करने जा रहा है, उनमें 101 विदेशी उपग्रह हैं। अकेले 96 उपग्रह अमेरिका के हैं। इनके अलावा एक-एक उपग्रह इजरायल, कजाकिस्तान,संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड के हैं।

यह भी पढ़ें- 2016 में ISRO पहुंचा 5 बड़े देशों के क्रायोजेनिक इंजन क्लब में, 22 विदेशी सैटेलाइट स्पेस भेजा, 2017 का मिशन -83 सैटेलाइट एक साथ लॉन्च करना