.

जानिए, 500 और 1000 रुपये को बंद करने के फैसले से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी और चौंकाने वाली घोषणाएं की। इनके दूरगामी परिणाम होंगे।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Nov 2016, 12:23:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार शाम को देश को संबोधित करते हुए कई बड़ी और चौंकाने वाली घोषणाएं की। काले धन और भ्रष्टाचार पर बड़ा हमला करते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के मौजूदा नोट के चलन पर रोक लगा दी। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ये अभी सभी नोट अब गैरकानूनी हो जाएंगे।

जानिए सरकार के इस फैसले से जुड़ी 10 बातें-

1) 500 और 1000 रुपये के नोट 9 नवंबर से अमान्य होंगे।

2) जिनके पास 500 और 1000 के नोट हैं, उन्हें अगले 50 दिनों के भीतर यानी 30 दिसंबर तक इसे बैंक खाते या पोस्ट ऑफिस में जमा कराना होगा।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर मोदी का वार, 500 और 1000 रुपये के नोट आज आधी रात से बंद

3) देश भर के एटीएम 9 और 10 नवंबर को बंद रहेंगे।

4) एक दिन में केवल 2000 रुपये अगले कुछ दिनों तक एटीएम से निकाले जा सकेंगे।

5) लेनदेन के काम 9 और 10 तारीख को बैंक में नहीं होंगे। मतलब, आम लोगों के लिए दो दिन बैंक बंद रहेंगे।

6) इसके अलावा 100, 50, 20 या दूसरे सभी नोट और सभी सिक्के मान्य हैं।

ये भी पढ़ें- कहां और कैसे बदलें 500 और 1000 रुपये के नोट

7) सरकार 2000 के नए नोट बाजार में लाएगी। इसके अलावा 500 के भी नए नोट 11 नवंबर से जारी हो जाएंगे।

8) चेक, डिमांड ड्राफ्ट, क्रेडिट या डेबिट कार्ड से सामान्य लेनदेन किया जा सकेगा। इस पर इन फैसलों का कोई असर नहीं होगा।

9) अगले 72 घंटों तक अस्पतालों, रेलवे के टिकट बुकिंग काउंटर, सरकारी बसों के टिकट बुकिंग काउंटर और हवाई अड्डों पर टिकट खरीदने के लिए ये पुराने नोट इस्तेमाल किए जा सकेंगे।

10) 30 दिसंबर के बाद आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जाकर नोटों की बदली कर सकेंगे।