logo-image

कहां और कैसे बदलें 500 और 1000 रुपये के नोट, जानिए

जाली नोट और काले धन पर चोट करते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के मौजूदा सभी नोट को अमान्य घोषित कर दिया।

Updated on: 09 Nov 2016, 07:30 AM

नई दिल्ली:

जाली नोट और काले धन पर चोट करते हुए केंद्र सरकार ने मंगलवार आधी रात से 500 और 1000 रुपये के मौजूदा सभी नोट को अमान्य घोषित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा मंगलवार शाम को की। इसका साफ मतलब ये हुआ कि बुधवार से 500 और 1000 के सभी नोटों की कीमत रद्दी कागज से ज्यादा कुछ नहीं रह गई है।

500 और 1000 के अलावा बाकी सभी नोट मान्य होंगे। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी घोषणा कर दी कि इनकी जगह 500 और 1000 के नए नोट बाजार में आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार पर मोदी का वार, 500 और 1000 रुपये के नोट आज आधी रात से बंद

क्या करें पुराने नोट के साथ

- आप अपने सभी पुराने नोट को 10 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच पोस्ट ऑफिस या बैंक में जमा करा सकते हैं।

- इसके लिए आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड साथ ले जाना होगा।

- इसके अलावा 11 नवंबर तक अस्पतालों में 500 और 1000 के मौजूदा नोट मान्य होंगे।

- अगर 30 दिसंबर तक आप अपने 500 और 1000 रुपये के नोट जमा नहीं करा सकें, तो भी घबराने की जरूरत नहीं।

- 30 दिसंबर के बाद आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जाकर नोटों की बदली कर सकेंगे।

- 24 नवंबर तक सिर्फ 4 हजार रुपए बदले जाएंगे।

- रोजाना एटीएम से सिर्फ 10 हजार रुपए निकाल सकेंगे।

- एक हफ्ते में सिर्फ 20 हजार रुपए निकाल सकेंगे।

- चेक, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान करने पर कोई बंदिश नहीं है।

- 5 हजार रुपए एयरपोर्ट पर स्वीकार किए जाएंगे

- पेट्रोल पंप पर 500 और 1000 हजार रुपए के नोट दे सकेंगे।