.

ओवैसी के विवादित बोल, कहा- देश में जिंदा हैं गोडसे की औलादें, मुझे मार सकते हैं गोली

मैं भारत का एक जनप्रतिनिधि हूं लेकिन क्या मैं अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप जा सकता हूं?

14 Aug 2019, 05:11:19 PM (IST)

highlights

  • AIMIM Chief ओवैसी ने फिर बोले विवादित बोल
  • ऑर्टिकल 370 को लेकर मोदी सरकार पर बोला हमला
  • कहा जिंदा हैं गोडसे की औलादें मुझे मार सकती हैं गोली

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ (AIMIM Chief) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को अनुच्छेद 370 (Article 370) और 35A पर बोलते हुए मोदी सरकार के फैसले पर हमला बोला है. ओवैसी ने आर्टिकल 370 को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'जिस तरह से कश्मीर में कर्फ्यू और बैन लगाए गए हैं, उससे हालात बहुत खराब हो गए हैं.' AIMIM चीफ ने आगे कहा, 'मुझे यकीन है कि एक दिन मुझे भी गोली मार दी जाएगी, क्योंकि अभी इस देश में गोडसे की औलादें जिंदा हैं और वो ऐसा कर सकती हैं.' आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के आर्टिकल 370 (Article 370) को हटाने के बाद विपक्ष के दल मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.


ओवैसी यहीं नहीं चुप हुए उन्होंने आगे कहा कि 'मैं भारत का एक जनप्रतिनिधि हूं लेकिन क्या मैं अरुणाचल प्रदेश और लक्षद्वीप जा सकता हूं? क्या मैं असम के अनुसूचित क्षेत्रों में जमीन खरीद सकता हूं, मैं नहीं कर सकता। मैं नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, असम और हिमाचल के लोगों से कह रहा हूं कि वहां भी वहीं होगा, जो कश्मीर में हुआ है.'

A Owaisi: This govt is talking to Naga separatists, they've not even surrendered their weapons yet. When a big Naga leader passed away, they had their own flag there along with the tricolour, ppl from govt went there, didn't they remember 2 flags then? Who are you trying to fool? https://t.co/aze82x2EaI

— ANI (@ANI) August 14, 2019

यह भी पढ़ें-पीएम नरेंद्र मोदी ने गिनवाईं सरकार के 75 दिनों की उपलब्धियां, कहा- सरकार की 'स्पष्ट नीति, सही दिशा'

न्यूज़ एजेंसी ANI से बातचीत के दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने ये बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कश्मीर में इस वक्त आपातकाल जैसे हालात हैं, वहां ना तो फोन चालू हैं और ना ही लोगों को बाहर निकलने की आजादी दी जा रही है. पीएम मोदी को संवैधानिक प्रक्रिया के तहत फैसला लेना चाहिए और वहां से कर्फ्यू हटाया जाना चाहिए.' जब ओवैसी से यह पूछा गया कि उनपर इस तरह के आरोप लग रहे हैं कि उनके भाषण से पाकिस्तान को मदद मिल रही है. इस ओवैसी ने जवाब दिया, 'वो लोग खुद देश विरोधी हैं, जो मुझे एंटी नेशनल कहते हैं.'

यह भी पढ़ें-राजस्थान में गर्भवती महिला से दरिंदगी के बाद हुआ गर्भपात, 5 गिरफ्तार