.

Poco ने घटाई इन Smartphones की कीमत, अब सिर्फ इतने में मिल रहे

कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप Poco C3 स्‍मार्टफोन की 10 लाख से ज्‍यादा यूनिट तक बेची हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jan 2021, 01:53:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीनी कंपनी पोको (Poco) ने भारत में अपने स्मार्टफोन्स की कीमत घटा दी है. Poco C3, Poco M2, Poco M2 Pro और Poco X3 स्मार्टफोन्स की कीमतें कम की हैं. इसके साथ ही कंपनी की भारत में नए स्मार्टफोन पर 'महाछूट' सेल चल रही है. यह 'बिग सेविंग डे' सेल रविवार तक चलेगी. जिसमें कंपनी अपने इन स्मार्टफोन्स पर भारी छूट दे रही है. कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप Poco C3 स्‍मार्टफोन की 10 लाख से ज्‍यादा यूनिट तक बेची हैं.

यह भी पढ़ें: LG ने इतनी कम कीमत में लांच किया K42 Smartphone, अमेरिकी सेना के सुरक्षा मानकों पर खरा उतरा

Poco C3 के 4/64जीबी वेरिएंट की रेगुलर कीमत 8,499 रुपये और 3/32जीबी वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है, जबकि अब कंपनी 4/64जीबी वेरिएंट को 7,999 रुपये और 3/32जीबी वेरिएंट को 6,999 रुपये कीमत में बेच रही है. इन पर स्‍पेशल डिस्‍काउंट प्राइस पर उपलब्‍ध हैं. इसके अलावा अतिरिक्‍त बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: 20 करोड़ के पार पहुंची Netflix के पेड सब्सक्राइबर्स की संख्या, लॉकडाउन में हुआ जबरदस्त इजाफा

Poco M2 स्‍मार्टफोन के 6/64जीबी वेरिएंट की रेगुलर कीमत 12,999 रुपये हैं, जिसे अब 8,499 रुपये में दिया जा रहा है. वहीं Poco M2 Pro के  4/64जीबी वेरिएंट की रेगुलर कीमत 16,999 है, जो अब 11,999 रुपये में उपलब्ध है. वहीं इसी स्मार्टफोन के 6/64जीबी वेरिएंट को अब 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है. जबकि Poco X3 के 6/64जीबी वेरिएंट की रेगुलर 19,999 रुपये है, जिसे अब 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं.