.

सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति का ट्वीट हुआ वायरल, कहा- आखिरकार...

शीर्ष अदालत के इस निर्णय के बाद श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने कई सारे ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर अपना भरोसा भी जताया

IANS
| Edited By :
19 Aug 2020, 04:57:49 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की बहन श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने बुधवार की सुबह दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता की मौत पर सीबीआई जांच के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. शीर्ष अदालत के इस निर्णय के बाद श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने कई सारे ट्वीट के माध्यम से अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) पर अपना भरोसा भी जताया.

अपने अकाउंट से ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, "आखिरकार हमें सफलता मिली!! सीबीआई फॉर एसएसआर!! सीबीआई ने जांच की जिम्मेदारी ली."

यह भी पढ़ें: SSR Case: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पार्थ पवार बोले, सत्यमेव जयते

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) ने आगे लिखा, "शुक्रिया भगवान! आपने हमारी दुआएं कबूली, लेकिन यह महज शुरुआत है..सच्चाई की ओर पहला कदम! सीबीआई पर पूरा भरोसा है. हैशटैगक्ट्रिीऑफफेथ, हैशटैगग्लोबलप्रेयर्सफॉरएसएसआर हैशटैगवेलफेयरफैमिली, हैशटैगसीबीआईटेक्सओवर."

यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने जताया सभी का आभार, कही ये बात

Thank you God! You have answered our prayers!! But it is just the beginning... the first step towards the truth! Full faith on CBI!! #Victoryoffaith #GlobalPrayersForSSR #Wearefamily #CBITakesOver

— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) आगे लिखती हैं, "मेरे एक्सटेंडेड परिवार को बधाई. बहुत खुश हूं..जीत और निष्पक्ष जांच की दिशा में पहला कदम. हैशटैगफॉरसुशांतसिंहराजपूत, हैशटैगआवरफुलफेथऑनसीबीआई."

There we go!! Finally!! CBI for SSR!! #CBITakesOver

— shweta singh kirti (@shwetasinghkirt) August 19, 2020

श्वेता सिंह कीर्ति (Shweta Singh Kirti) के पति विशाल कीर्ति ने भी इस फैसले की सराहना की. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "सीबीआई जांच से जो भी परिणाम आएगा, उससे कम से कम अब हमें एक साफ व निष्पक्ष जांच की सुविधा मिलेगी. करोड़ों भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं का मान रखने के लिए भारतीय न्याय प्रणाली को बहुत-बहुत शुक्रिया. हैशटैगवॉरियर्सफॉरएसएसआर को धन्यवाद जिन्होंने इस जीत के लिए काफी संघर्ष किया."