.

सुशांत सिंह राजपूत केसः फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से 3 घंटे हुई पूछताछ, बयान दर्ज

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. शनिवार को इस मामले में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के बयान दर्ज किए गए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jul 2020, 01:41:23 PM (IST)

मुंबई:

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajpoot) आत्महत्या मामले में मुंबई पुलिस अब तक बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है. शनिवार को इस मामले में फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा (Aditya Chopra) के बयान दर्ज किए गए हैं. वर्सोवा पुलिस स्टेशन आदित्य चोपड़ा से करीब 3 घंटे तक पूछकात कर उनके बयान दर्ज किए गए. इससे पहले पुलिस ने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) का स्टेटमेंट भी रिकॉर्ड किया था.

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत के करीबियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई में मिला 12 करोड़ कैश

इस केस में अब तक मुंबई पुलिस करीब 30 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. बता दें कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित फ्लैट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. बॉलीवुड के उभरते हुए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत  के सुसाइड के बाद से ही सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद की खबरें छाई हुई हैं. नेपोटिज्म को लेकर सलमान खान (Salman Khan) करण जौहर, संजय लीला भंसाली, दिनेश विजान, एकता कपूर समेत कई फिल्ममेकर को ट्रोल किया जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः अमर दुबे की पत्नी खुशी के परिजनों ने SSP ऑफिस में लगाई RTI, पूछा- कहां है मेरी बेटी?

इससे पहले एक्टर-डायरेक्टर शेखर कपूर (Shekhar Kapur) से पुलिस ने पूछताछ की थी. शेखर कपूर ने सुशांत के निधन के बाद अपने ट्वीट से कई सवाल खड़े किए थे. शेखर कपूर और सुशांत साथ में फिल्म 'पानी' बनाने वाले थे जिसकी तैयारी भी पूरी हो चुकी थी लेकिन आखिरी वक्त पर फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. वहीं बिहार के वैशाली जिले की एक अदालत में एक्टर की आत्महत्या मामले में निर्देशक करण जौहर, अभिनेता सलमान खान, साजिद नाडियाडवाला सहित आठ लोगों के खिलाफ एक परिवाद पत्र दायर किया गया है.