.

अनुराग कश्यप की बढ़ सकती है मुश्किलें, पायल घोष आज दर्ज कराएंगी FIR

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ पायल घोष आज एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराएंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2020, 07:26:39 AM (IST)

मुंबई:

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप इन दिनों यौन शोषण के मामले में फंसे हैं. उन पर एक्ट्रेस पायल घोष ने आरोप लगाया है और इस वजह से उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. पायल घोष आज अनुराग कश्यप खिलाफ एफआईआर दर्ज करा सकती हैं. बताया जा रहा है कि मुंबई की ओशिवरा ठाणे पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराएंगी. पायल घोष ने अनुराग कश्पय के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाया हैं. 

यह भी पढ़ें : सुदीक्षा के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिले 15 लाख रुपये

इससे पहले पायल घोष ने मंगलवार को मुंबई के ओशिवरा थाने में अनुराग कश्‍यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है. न्‍यूज नेशन को आपबीती सुनाते हुए पायल घोष ने बताया, 'मैं पहली बार अपने मैनेजर के साथ अनुराग कश्यप से मिलने उनके दफ्तर गई थी. उन्होंने मेरे मैनेजर को बाहर बैठाकर उन्‍होंने आंधे घंटे तक बातचीत की. पहले दिन अनुराग कश्‍यप ने अच्छे से बात की. खाना भी खिलाया. अगले दिन अनुराग कश्यप ने फिर घर पर बुलाया, जहां मैंने अनकम्फर्टेबल महसूस किया.'

यह भी पढ़ें : शशि थरूर ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले- संकट में सरकार को 'चेहरा छिपाने' का मिला मौका

पायल घोष ने आगे कहा, 'अनकम्फर्टेबल महसूस करने के बाद मैंने जाने की बात कही तो अनुराग कश्‍यप ने मुझे दबोच लिया. मैंने अनुराग कश्‍यप को बहुत रोका पर तब तक वे बहुत आगे बढ़ चुके थे. ये वाकया बॉम्वे वेलमेट की शूटिंग के दौरान हुआ था. मैं किसी तरह से वहां से निकली और फिर उसके बाद अनुराग कश्यप से कभी नहीं मिली.'

यह भी पढ़ें : बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन पर सपना चौधरी ने कही ये बड़ी बात, मीडिया को दिया धन्यवाद

इसके बाद अनुराग कश्‍यप ने रविवार को एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पायल घोष के आरोपों का जवाब देने की कोशिश की. अनुराग कश्‍यप ने कहा, 'मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं और ना तो किसी क़ीमत पर बर्दाश्त करता हूं. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.' अनुराग कश्यप ने आगे ट्वीट किया, 'क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते-कराते इतना झूठ बोल गई कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके, सब बेबुनियाद हैं.'