.

सलमान खान पर लगा बदसलूकी का आरोप, कोर्ट ने दिए जांच के आदेश

पत्रकार ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है

06 Sep 2019, 08:49:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

मुंबई की एक अदालत ने पुलिस को एक पत्रकार द्वारा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के खिलाफ लगाए गए हमले के आरोप की जांच करने को कहा है. खबरों के मुताबिक, पत्रकार ने सलमान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराए जाने की मांग की है क्योंकि जब उन्होंने साइकिल पर सवार सलमान खान की तस्वीर लेने की कोशिश की तो सुपरस्टार और उनके बॉडीगार्ड्स ने उनके साथ कथित तौर पर मारपीट की. पत्रकार का कहना है कि उसने सलमान से इस बात के लिए मंजूरी भी ली थी.

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत का सामने आया पर्यावरण के प्रति लगाव, दान किए 42 लाख रुपये

अंधेरी अदालत में मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को पुलिस को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. एक सूत्र ने कहा, 'पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं किया इसलिए एफआईआर दर्ज कराए जाने की बात को लेकर वह अदालत गया. कोर्ट ने इस बात की अनुमति नहीं दी, लेकिन पुलिस को मामले की छानबीन करने और एक रिपोर्ट जमा करने का आदेश दिया.'

यह भी पढ़ें- PHOTO: इलियाना डिक्रूज ने व्‍हाइट बिकिनी में शेयर की तस्वीर

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की Throwback Photo, रिया चक्रवर्ती ने किया ये खास कमेंट

पत्रकार ने मुंबई के एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से कहा कि यदि कोर्ट ने कदम नहीं उठाया होता तो पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करती. पत्रकार ने यह भी दावा किया कि पुलिस ने लूटपाट और धमकी के मामले को भी दर्ज करने से मना कर दिया.