कंगना रनौत का सामने आया पर्यावरण के प्रति लगाव, दान किए 42 लाख रुपये

कावेरी बेसिन पर एक लाख पेड़ लगाने के लिए 12 साल का अभियान है

कावेरी बेसिन पर एक लाख पेड़ लगाने के लिए 12 साल का अभियान है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
कंगना रनौत का सामने आया पर्यावरण के प्रति लगाव, दान किए 42 लाख रुपये

कंगना रनौत (फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)

अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जलवायु परिवर्तन के मुद्दे पर कहा कि यह निश्चित रूप से औद्योगीकरण का समर्थन करने वाले लोगों के बीच चर्चा का पसंदीदा विषय नहीं है. हालांकि वह विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने हर उस बात या चीज पर जोर दिया जो इको-फ्रेंडली है. कंगना ने मीडिया को बताया, 'यह उन लोगों के लिए पसंदीदा विषय (जलवायु परिवर्तन) नहीं है जो औद्योगीकरण का समर्थन करते हैं क्योंकि यह उनके खिलाफ जाता है. शहरीकरण, सड़क निर्माण और उद्योग निश्चित रूप से रोजगार के अवसर पैदा करते हैं जिससे कई लोगों को अच्छी जिंदगी, ढेर सारा पैसा और खुशियां मिलती हैं, लेकिन हम उन्हें कब तक बना रख पाने में समर्थ रहेंगे? हमें इको-फ्रेंडली विकास की जरूरत है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- PHOTO: इलियाना डिक्रूज ने व्‍हाइट बिकिनी में शेयर की तस्वीर

शादी या अन्य किसी बड़े समारोह में किस तरह से लोग कचरे का ढेर छोड़ देते हैं, इस बात का उदाहरण देते हुए कंगना ने कहा, 'यदि कोई जश्न मनाने के लिए इतना पैसा खर्च कर सकता है, तो फिर वे उन कचरों को डिकम्पोज (अपघटन) क्यों नहीं कर सकते हैं ताकि हमारे पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचे. उनके पास पैसा और मानव श्रम है, लेकिन उनके पास समझ की कमी है. हमें ऐसे नए विचारों को अपनाने की जरूरत है जो कि इको-फ्रेंडली हो.'

यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत ने शेयर की Throwback Photo, रिया चक्रवर्ती ने किया ये खास कमेंट

कंगना ने ईशा फाउंडेशन के कावेरी कॉलिंग अभियान के लिए 42 लाख रुपये की राशि दान में दी है. यह कावेरी बेसिन पर एक लाख पेड़ लगाने के लिए 12 साल का अभियान है. इस अभियान का उद्देश्य शुष्क नदी को पुनर्जीवित करना है.

(इनपुट- आईएएनएस से)

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Kangana Ranaut bollywood news hindi Kaveri River Issue Healthy Environment
Advertisment