.

मानसा वाराणसी के सिर सजा Miss India 2020 का ताज, देखें Video

हरियाणा की मनिका श्योकंद वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 और उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं

11 Feb 2021, 05:33:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

तेलंगाना की इंजीनियर मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 (Femina Miss India 2020) का खिताब जीत लिया है. वहीं हरियाणा की मनिका श्योकंद वीएलसीसी फेमिना मिस ग्रैंड इंडिया 2020 और उत्तर प्रदेश की मान्या सिंह वीएलसीसी फेमिना मिस इंडिया 2020 की रनर अप रहीं. बुधवार को मुंबई में वर्चुअल तौर पर आयोजित हुए फिनाले के लिए कुल 31 फाइनलिस्ट चुने गए थे. इसकी जूरी पैनल में अभिनेत्री नेहा धूपिया (Neha Dhupia), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh), पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और प्रसिद्ध डिजाइनर जोड़ी फाल्गुनी और शेन पीकॉक शामिल थे.

यह भी पढ़ें: विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म 'Liger' में नजर आएंगी अनन्या, इस दिन होगी रिलीज

मिस वर्ल्ड  2019 की सेकेंड रनर-अप और मिस वर्ल्ड एशिया 2019 रह चुकीं सुमन राव ने अपनी उत्तराधिकारी मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) को मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज पहनाया. मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) अब इस साल के अंत में होने वाले मिस वर्ल्ड कॉम्पटीशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने कहा, 'हर साल जैसे ही फेमिना मिस इंडिया की यात्रा शुरू होती है, यह मेरे उन अनमोल अनुभवों की याद दिला देते हैं जो इस इवेंट के साथ जुड़ी हुए हैं. निश्चित रूप से इस बार महामारी के कारण कुछ चुनौतियां हैं. हालांकि मुझे विश्वास है कि यह हमेशा की तरह रोमांचक और सार्थक रहेगा.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special: 'प्लेबॉय' के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकीं हैं शर्लिन चोपड़ा

बता दें कि नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने साल 2002 में मिस इंडिया का क्राउन अपने नाम किया था. इसके बाद नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने फिल्म कयामत में अजय देवगन के ऑपोजिट बॉलीवुड में डेब्यू किया था. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अंगद बेदी के साथ शादी रचाई है, दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है. नेहा धूपिया (Neha Dhupia) अपने चैट शो नो फिल्टर नेहा के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वहीं बात करें मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) की तो उनकी उम्र 23 साल है. मनसा इससे पहले मिस तेलंगाना का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. मनासा वाराणसी का संबंध उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर से बिल्कुल भी नहीं है. हालांकि, मनसा वाराणसी शहर को पसंद जरूर करती हैं. पेशे से फाइनेंशियल एक्सचेंज इन्फॉर्मेशन एनालिस्ट मानसा वाराणसी तेलंगाना की रहने वाली हैं. मानसा वाराणसी (Manasa Varanasi) ने 8 साल तक भरतनाट्यम सीखा है, इसके अलावा उन्होंने चार साल क्लासिकल संगीत भी सीखा है

.