.

करन के जुड़वा बच्चे यश और रुही की जल्द देख पायेंगे पहली तस्वीर, पापा जौहर ने किया प्रॉमिस

करन ने अपने जुड़वा बच्चे यश और रुही की तस्वीर को जल्द ही शेयर करने की बात कही है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर जल्द ही अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर जारी करेंगे लेकिन सही वक्त आने पर।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Mar 2017, 09:06:02 AM (IST)

नई दिल्ली:

पिछले दिनों निर्माता-निर्देशक करन जौहर के घर से खुशखबरी आई की करन दो बच्चों के पिता बन गये हैं। इस खबर ने पूरे बॉलीवुड समेत सभी को चौंका दिया। करन जौहर ने खुद इस बात का खुलासा किया कि वह सेरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों के पिता बन गये हैं। ऐसे में हर कोई उनके जुड़वा बच्चों की तस्वीर देखने को उत्साहित है।

करन ने अपने जुड़वा बच्चे यश और रुही की तस्वीर को जल्द ही शेयर करने की बात कही है। बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर जल्द ही अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर जारी करेंगे लेकिन सही वक्त आने पर।

यह भी पढ़ें- बेगम जान, नाम शबाना,'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' के साथ बड़े पर्दे पर रहेगा अभिनेत्रियों का ही जलवा

करन ने कहा, 'मैं अपने बच्चों की खूबसूरत तस्वीर सभी के साथ शेयर करने को बहुत उत्सुक हूं लेकिन सही समय पर। मुझे उम्मीद है कि जल्द सभी के साथ इसे शेयर करुंगा।'

हालही में सोशल मीडिया पर एक जुड़वा बच्चों की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुई। जिसमें यह दावा किया गया यह करन के दोनों बच्चे रूही और यश हैं। हालांकि वह फोटो असली थी या नकली इस बात जानकारी नहीं मिली। ऐसे में करन ने तस्वीरों को शेयर करने की बात कही है तो इससे जाहिर होता है कि वह तस्वीर फेक थी।

बता दें कि करन हालही में सेरोगेसी के जरिये जुड़वा बच्चों के पिता बनें हैं। करन ने पिता बनने की खुशखबरी ट्विटर पर शेयर की थी। करन ने कहा था, 'मुझे आप सभी से यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि साइंस की मदद से मैं दो बच्चों, यश और रूही का पिता बन गया हूं। ये मेरी जिंदगी के महत्वपूर्ण हिस्से हैं।'

यह भी पढ़ें- कपिल शर्मा को लेकर अब किकू शारदा ने दिया यह बयान