.

Video : Disha Patani फैंस को देने वाली हैं 'शॉक'! विग के साथ...

दिशा पाटनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उतनी ही एक्टिव रहती हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Nov 2022, 05:56:11 PM (IST)

highlights

  • दिशा पाटनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये वीडियो
  • इस तरह दिखीं दिशा
  • वीडियो में विग देख लोगों ने लगाए ऐसे कयास

नई दिल्ली:

दिशा पाटनी अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उतनी ही एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस से जुड़ी छोटी-छोटी चीजें अक्सर उनकी पोस्ट्स में देखने को मिलती हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने इस बार भी पोस्ट किया है. लेकिन इसके साथ उन्होंने कुछ ऐसा साझा कर दिया है. जिसे देखने के बाद लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. तो क्या है पूरा मामला और दिशा पाटनी कैसे अपने फैंस को शॉक देने वाली है, ये हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे. साथ ही आपको बता दें कि इसमें विग का अहम रोल है!

यह भी पढ़ें- Ranbir के लिए सामने आयी Disha Patani की दीवानगी, जा सकती थी जान

'एक विलेन रिटर्न्स' स्टारर दिशा ने इस वीडियो को अपनी इंस्टा स्टोरी से शेयर किया है. जिसमें देखा जा सकता है कि वो मेकअप करवाने बैठी हैं. वहीं, उनके सामने पूरा मेकअप किट और पीछे वार्डरोब दिख रहा है. एक्ट्रेस मिरर के सामने वीडियो बना रहीं हैं. इसके अलावा उनके पीछे विग देखती नजर आ रहीं हैं. इसे शेयर करने के साथ एक्ट्रेस ने बताया है कि वो अपनी टीम के साथ किसी कूल चीज पर काम कर रहीं हैं. ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या किसी फिल्म या फिर वीडियो सॉन्ग में एक्ट्रेस का नया लुक दिखने वाला है? खैर, इस बारे में तो दिशा ही बता सकती है. 

यह भी पढ़ें- Disha Patani खुद से करती हैं 'नफरत', अब छलका दर्द!

आपको बताते चलें कि इससे पहले दिशा की एक तस्वीर भी वायरल हुई थी. जिसमें वो बाथरूम में मिरर सेल्फी लेती दिखाई दी थी. इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की बिकिनी में अपनी टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट किया. साथ ही कंधे बाथरोब कैरी किए हुए भी दिखाी दी. उनका लुक दिखने में बेहद हॉट लग रहा था. जिसे लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया गया.