.

अर्जुन कपूर को परिणीति चोपड़ा ने मारा थप्पड़!

फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

16 Mar 2021, 05:06:36 PM (IST)

highlights

  • अर्जुन कपूर और परिणीति फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' में नजर आएंगे
  • फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है
  • फिल्म का निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) साल 2012 में आई फिल्म 'इश्कजादे' में पहली बार साथ नजर आए थे और इस बार इनकी जोड़ी अगली फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म के ही एक दृश्य में परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) ने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को थप्पड़ मारा है. दिबाकर बनर्जी की इस फिल्म में महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गौर फरमाया गया है. अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने मीडिया संग हुई बातचीत में कहा, 'महिलाओं के प्रति हिंसा का मुद्दा मेरे जैसे किसी इंसान के लिए बेहद गंभीर है, जो महिलाओं से घिरे एक माहौल में रहकर बड़ा हुआ है. मेरा यह मानना है कि जब आप किसी किरदार को निभाते हैं, तो आपको अपने निजी जीवन से बाहर निकलने की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको किसी भूमिका को निभाने के लिए ही परियोजना में शामिल किया गया है. ऐसे लोग भी हमारे समाज में है, यह दिखाना पड़ता है.'

यह भी पढ़ें: अपने हेटर्स को धर्मेंद्र का जवाब- जो मेरी खामियां देखते हैं वो खुश रहें

फिल्म के बारे में अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे बताया, 'मुझे इस फिल्म में भी परिणीति ने थप्पड़ मारा है जैसा कि 'इश्कजादे' में मारा था. लेकिन ऐसा किसी दबाव में रहकर नहीं हुआ है, क्योंकि आपने स्क्रिप्ट पढ़ रखी है. किरदार को लेकर जो मांग है उसे समझा है, स्थितियों को जाना है और फिर कहीं न कहीं आप भावनात्मक रूप से उस किरदार के साथ जुड़ जाते हैं. रही बात मेरा किसी लड़की पर हाथ उठाने की, तो शायद ही मैं ऐसा कोई किरदार कभी निभाऊं.'

यह भी पढ़ें: शूटिंग के लिए राजपाल यादव गए थे कनाडा, हुआ प्यार और ले आए दुल्हनिया

फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. 'संदीप और पिंकी फरार' (Sandeep Aur Pinky Faraar) में परिणीति का नाम 'संदीप' तो वहीं अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का फिल्म में नाम 'पिंकी' है. फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' को दिबांकर बनर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसका निर्माण यशराज फिल्म्स के बैनर तले हुआ है.