.

मां बेटी की अनोखी कहानी पर आधारित है आलिया की फिल्म 'Darlings'

फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं

01 Mar 2021, 04:06:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस बार 'डार्लिंग्स' (Darlings) के साथ मां-बेटी की एक मजेदार कहानी को बयां करने के लिए साथ आ रहे हैं. फिल्म 'डार्लिंग्स' (Darlings) एक मां-बेटी की अनोखी कहानी है, जो दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में रोमांच से भरपूर परिस्थितियों से गुजरती हैं. यह डार्क कॉमेडी मुंबई में एक कंजर्वेटिव लोवर मिडिल-क्लास की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें इन दो महिलाओं के सफर को दर्शाया गया है. जसमीत रीन इस फिल्म के साथ फीचर फिल्म निर्देशन की दुनिया में अपना पहला कदम रख रही हैं और साथ-साथ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी कंपनी इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस के साथ बतौर निर्माता अपनी शुरूआत कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: दूसरे बच्चे के जन्म के बाद करीना ने शेयर की पहली Photo, फैंस ने किया ये सवाल

जसमीत ने कहा, 'आलिया और शेफाली एक मां-बेटी की अद्भुत जोड़ी और प्रतिभाशाली विजय (वर्मा) और रोशन (मैथ्यू) के साथ हम एक ड्रीम कास्ट और परफेक्ट पाट्नर्स में मिले हैं. अब मैं बेसब्री से शूटिंग शुरू होने का इंतजार कर रही हूं.'

'डार्लिंग्स' (Darlings) की अभिनेत्री और निर्माता आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कहा, 'मैं डार्लिग्स के लिए उत्साहित हूं, यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है. मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म डार्लिग्स को लेकर प्रसन्न हूं, मेरे पसंदीदा शाहरुख खान और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ कॉलेब्रेशन ने इसे और भी विशेष बना दिया है.'

यह भी पढ़ें: सर्जरी के बाद सामने आए बिग-बी, ब्लॉग लिख फैंस को बताया हाल

परवेज शेख और जसमीत द्वारा लिखित फिल्म का निर्माण गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा द्वारा किया जा रहा है. यह रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस की प्रस्तुति है, जिसका प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कर रहे है. फिल्म की शूटिंग इस महीने से शुरू की जाएगी. वहीं आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के काम की बात करें तो हाल ही में आलिया की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का दमदार टीजर रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी मशहूर लेखक एस हुसैन जैदी की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' के एक अध्याय पर आधारित है. गुजरात के काठियावाड़ से आईं गंगूबाई 60 के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यालय चलाती थीं. इसके अलावा आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणवीर कपूर के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी. फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में नजर आएंगे.