.

जोया मोरानी ने दूसरी बार दिया प्लाज्मा दान, तस्वीर शेयर कर कही ये बात

इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 सर्वाइवर जोया मोरानी (Zoa Morani) ने उसी अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अपना रक्त दान किया, जहां पहली बार किया था

27 May 2020, 05:35:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

प्रोड्यूसर करीम मोरानी (Karim Morani) की बेटी व अभिनेत्री जोया मोरानी (Zoa Morani) ने बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोविड-19 (Covid 19) अनुसंधान और उपचार के लिए दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया है. इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 सर्वाइवर जोया मोरानी (Zoa Morani) ने उसी अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अपना रक्त दान किया, जहां पहली बार किया था. जोया मोरानी (Zoa Morani) ने मंगलवार शाम को अस्पताल से खुद की एक तस्वीर ट्वीट की और साझा किया कि पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी.

यह भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने शेयर किया 'गुलाबो सिताबो' का मीम तो आयुष्मान खुराना ने दिया ये जवाब

तस्वीर के कैप्शन में जोया मोरानी (Zoa Morani) ने लिखा, 'प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2. पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी. मेरे डॉक्टर ने संदेश दिया, 'उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं'. हैशटैगनायरअस्पताल, हैशटैगप्लाज्माथेरेपी.'

यह भी पढ़ें: 'पाताल लोक' की सफलता के बीच विराट कोहली को किसने दे दी अनुष्का शर्मा से तलाक लेने की सलाह

जोया मोरानी (Zoa Morani), उनकी बहन शाजा और उनके पिता करीम मोरानी भी पहले कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं. बता दें कि हाल ही में निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) का घरेलू नौकर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके अलावा फिल्मकार करण जौहर (Karan Johar) के भी घरेलू स्टाफ के दो सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस बात की जानकारी करण जौहर (Karan Johar) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए दी थी.