/newsnation/media/post_attachments/images/2020/05/27/gulabositaboreleasedate-75.jpg)
फिल्म गुलाबो सिताबो( Photo Credit : फोटो- @ayushmannk Instagarm)
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने अपनी आगामी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) से प्रेरित एक कोविड-19 (Covid 19) मीम पर प्रतिक्रिया दी है. इस मीम को मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मुंबई पुलिस ने अपने आधिकारिक अकाउंट पर फिल्म का एक दृश्य ट्वीट किया, जिसमें आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) अपने सह-कलाकार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के साथ हैं.
इसके कैप्शन में मराठी में लिखा है, 'घर आपका, जमीन आपकी, पसंद आपकी, लेकिन बाहर निकलने के लिए अनुमति हमारी होगी, वह भी आपकी सुरक्षा के लिए. कोरोनावायरस से बचने का सबसे सुरक्षित स्थान आपकी हवेली है. बिना कारण बाहर न जाएं. सुरक्षित रहें.'
यह भी पढ़ें: 'पाताल लोक' की सफलता के बीच विराट कोहली को किसने दे दी अनुष्का शर्मा से तलाक लेने की सलाह
Agdi barobar @DGPMaharashtra Police gharat surakshik, baher sadhya nahi #StayHome#StaySafehttps://t.co/20z11Lpnep
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk) May 26, 2020
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'बिल्कुल सही डीजीपी महाराष्ट्र पुलिस, घर पर रहना ही सुरक्षित है, बाहर जाना नहीं.' यह पहली बार नहीं है जब मुंबई पुलिस ने जागरूकता पैदा करने के लिए बॉलीवुड फिल्म के डायलॉग और दृश्य का इस्तेमाल किया है. पहले भी वे 'मैं हूं ना' और 'स्त्री' जैसी फिल्मों के डायलॉग और दृश्य सहित कई फिल्मों अंश के साथ ट्वीट कर चुके हैं. बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' (Gulabo Sitabo) बड़े पर्दे पर पहले रिलीज होने के बजाय सीधे तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. फिल्म 12 जून को अमेजन प्राइम पर रिलीज की जाएगी.
Source : IANS/News Nation Bureau