.

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर, बताया अपना 'टर्निग पॉइंट' मूमेंट

मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने 'सिर्फ तुम', 'बीवी नंवर 1' और 'मैं हूं ना' जैसी कई फिल्मों में काम किया

25 Sep 2019, 03:22:14 PM (IST)

नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने अपने स्कूल ग्रुप की एक तस्वीर शेयर की है और इसे अपनी जिंदगी का 'टर्निग पॉइंट' कहा है. सुष्मिता ने बुधवार की सुबह इंस्टाग्राम पर अपनी यह तस्वीर शेयर की और इसे जिंदगी का 'टर्निग पॉइंट' कहा क्योंकि इसके ठीक एक साल बाद फिलिपींस में 21 मई, 1991 में सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का ताज पहनाया गया था.

यह तस्वीर उस वक्त की है जब सुष्मिता महज 17 साल की थीं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'गुड मॉर्निग स्वीटहार्ट्स. देखिए मुझे क्या मिला है! क्लास ऑफ 1992-1993, एयर फोर्स गोल्डन जुबली इंस्टीट्यूट मेरा स्कूल, सहपाठी, क्लास टीचर और 17 साल की मैं (अंतर्मुखी, कॉन्फिडेंट नहीं, सीधी-सादी ) जिसे कोई आईडिया नहीं था कि अगले एक साल में उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल जाएगी.'

यह भी पढ़ें- कृति सेनन ने शेयर किया Housefull 4 का पोस्टर, बनी हैं राजकुमारी मधु

उन्होंने आगे लिखा, 'इसे मैं हैशटैगटर्निग पॉइंट कहती हूं जो अलग-अलग समय में अनूठे तरीकों से हम सबका इंतजार करता है. इसके अस्तित्व पर कभी संदेह न करें और हमेशा कदम आगे बढ़ाते रहें और आप इस तक जरूर पहुंचेंगे. उस सशक्त टर्निग पॉइंट तक पहुंचने के मेरे इस सफर में मेरे साथ बने रहने के लिए मेरे सभी टीचर्स और तस्वीर में मौजूद सभी को मेरा प्यार और आभार.'

यह भी पढ़ें- आयुष्मान खुराना ने गाया लता मंगेशकर का ये गाना, मिला ऐसा रिएक्शन

यह भी पढ़ें- दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड मिलने पर आया अमिताभ बच्चन का रिएक्शन, हाथ जोड़कर यूं किया धन्यवाद

महज 18 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता ने साल 1996 में फिल्म 'दस्तक' से बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद उन्होंने 'सिर्फ तुम', 'बीवी नंवर 1' और 'मैं हूं ना' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

(इनपुट- आईएएनएस से)