.

खेसारीलाल यादव का भोजपुरी कांवर गीत 'खेलिहें बाबा पबजी' हुआ वायरल, देखें Video

खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने 'खेलिहे बाबा PUBG' गाना सावन के पहले सोमवार के शुरू होने से कुछ घंटे पहले रिलीज किया है. गाने को अबतक 24 घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं

IANS
| Edited By :
07 Jul 2020, 05:09:30 PM (IST)

नई दिल्ली:

भोजपुरी सिनेमा के अभिनेता और गायक खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) का पबजी को लेकर इस सावन में गाया गया गीत 'खेलिहें बाबा पबजी' खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने यह गाना अपने यूट्यूब चैनल खेसारीलाल म्यूजिक वल्र्ड पर रिलीज किया है. खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने  'खेलिहे बाबा PUBG' गाना सावन के पहले सोमवार के शुरू होने से कुछ घंटे पहले रिलीज किया है. गाने को अबतक 24 घंटों में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पवन सिंह की भोजपुरी फिल्म 'घातक' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

गाने को लेकर खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) यादव ने कहा, 'बाबा भोलेनाथ में हमारी अटूट श्रद्धा है. यही वजह है कि हर साल सावन में हम बाबा के श्रीचरणों में मां सरस्वती की कृपा से कुछ गीत, संगीत अर्पित करते हैं. कोरोना काल में यह मेरा पहला गाना है. लोगों को यह खूब पसंद आया है. आगे भी हम बाबा को लेकर गाना गाते रहेंगे.'

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में रितेश पांडे ने अपने नए भोजपुरी गाने से मचाया तहलका, देखें Video

खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) आगे बाबा भोलेनाथ से कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द मानव जाति का कल्याण करें और कोरोना वायरस को जड़ से समाप्त करें. खेसारीलाल यादव (Khesari Lal Yadav) पबजी को लेकर पहले भी गाना गा चुके हैं, जिसे लोगों ने पसंद किया था. 'खेलिहे बाबा PUBG' गीत रूपेश दुबे ने लिखा है और संगीत शंकर सिंह का है. परिकल्पना सोनू पांडेय का है. इसका प्रबंधन मार्स इंटरटेमेंट ने किया है.