.

आजमगढ़ में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की 4 जनसभाएं रद्द, सपा ने प्रशासन पर लगाए आरोप

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सगड़ी, आजमगढ़ सदर, गोपालपुर व मेहनगर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली 4 सभाओं को रद्द कर दिया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
10 May 2019, 11:06:29 AM (IST)

नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव 2019 (Loksabha Elections 2019) के छठे चरण के प्रचार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी (सपा) को झटका लगा है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सगड़ी, आजमगढ़ सदर, गोपालपुर व मेहनगर विधानसभा क्षेत्रों में होने वाली 4 सभाओं को रद्द कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- शर्मनाक! कांग्रेस पार्टी को 1984 की सिख हत्याओं पर कोई पछतावा नहीं है : अरुण जेटली

सभाएं रद्द होने पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आजमगढ़ के सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा, 'सभी जानते हैं कि आजमगढ़ गठबंधन को हमेशा जीत मिलती है.' उन्होंने कहा, 'हार की हताशा व सत्ता के दबाव में निर्वाचन से जुड़ी संस्थाएं खासतौर से जिला प्रशासन तकनीकी दृष्टि से चुनाव को रद्द करने का बहाना ढूंढ रहा है. इसीलिए प्रचार समाप्त होने में दो दिन शेष रहते चुनाव में होने वाले खर्च की पूर्व निर्धारित दरों को संशोधित कर दिया गया है.' यादव ने आशंका जताते हुए कहा कि सत्ता व प्रशासन की दुरभि संधि के चलते 10 मई को सपा अध्यक्ष व लोकसभा प्रत्याशी अखिलेश यादव के आजमगढ़ (Azamgarh) में प्रस्तावित जनसभाओं को निरस्त कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के दौरान सनी देओल ने नहीं छोड़ा ये काम, वायरल हो रहा है Video

आजमगढ़ के जिलाधिकारी (डीएम) शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से अखिलेश यादव की कोई सभा रद्द नहीं की गई है. चुनाव आयोग (Election Commission) की ओर से खर्चे पर निगरानी रखने वाले व्यय पर्यवेक्षक की ओर से सभी पार्टियों को खर्चे को लेकर नोटिस भेजा गया है. उन्होंने अपनी सभाएं खुद ही रद्द की हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा, 'चुनाव खर्च की दरों में संशोधन जिला निर्वाचन अधिकारी के अधिकार क्षेत्र का विषय है.'

यह वीडियो देखें-