.

Today History: आज के दिन ही Alice in Wonderland नॉवेल का प्रकाशन हुआ था , जानें 4 अगस्त का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 4 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Aug 2019, 07:09:42 AM (IST)

नई दिल्ली:

Today History: इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 4 अगस्त को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

4 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of July 4

यह भी पढ़ें: भारत में पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम की घुसपैठ नाकाम, LOC पर PAK के 5-7 SSG कमांडो ढेर
1698: ब्रिटेन के थॉमस सेवरी ने पहले व्यवसायिक स्टीम इंजन का पेटेंट हासिल किया.
1760: मराठा सेना ने दिल्ली पर कब्जा किया.
1789: ईस्ट इंडिया कंपनी ने पेशवा और निजाम के साथ टीपू सुल्तान के खिलाफ संधि की.
1819: अमेरिका ने पहला बचत बैंक 'बैंक ऑफ सेविंग इन न्यूयॉर्क' शुरू हुआ.
1865: मशहूर अंग्रेजी उपन्यास एलिस इन वंडरलैड का प्रकाशन हुआ.
1897: इतावली वैज्ञानिक मार्कोनी ने लंदन में रेडियो का पेटेंट कराया.
1928: लंदन में पहली बार रंगीन टीवी कार्यक्रम का प्रसारण हुआ.
1934: लियो जिलार्ड ने परमाणु बम के चेन रिएक्शन का पेटेंट कराया.
1947: ब्रिटिश संसद के सामने भारतीय स्वतंत्रता बिल का प्रस्ताव रखा गया था. जिसके तहत देश का भारत और पाकिस्तान में बंटवारा हुआ.

यह भी पढ़ें: टेक्सास के वॉलमार्ट स्टोर में गोलीबारी, 20 लोगों की मौत, 26 घायल
1979: दूसरे हावड़ा ब्रिज नाम से कोलकाता में मशहूर विद्यासागर सेतु का निर्माण शुरू हुआ.
1997: अमेरिकी यान 'सोजर्नर' मंगल ग्रह पर पहुँचा.
2001: भारत द्वारा पाकिस्तान के नागरिकों (बंदियों) की रिहाई के निर्देश हुए.
2011: विंबलडन ओपन ग्रैंडस्लेम के पुरुष वर्ग में नोवाक जोकोविच तथा महिला वर्ग में पेट्रा क्वीतोवा चैंपियन बनें.
4 जुलाई को जन्मे व्यक्ति – Born on 4 July
1916: हिन्दी फ़िल्मों की प्रसिद्ध अभिनेत्री नसीम बानो का जन्म हुआ था.
1945: हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता सुशील कुमार का जन्म हुआ था.
1962: टेनिस खिलाड़ी पाम श्राइवर का जन्म हुआ.

यह भी पढ़ें: सरकार ने जारी की दूसरी एडवाइजरी, करगिल में अधिकारी न छोड़े दफ्तर, ऑन रखें मोबाइल
4 जुलाई को हुए निधन – Died on 4 July
1902: साहित्य, दर्शन और इतिहास के प्रकाण्ड विद्वान स्वामी स्वामी विवेकानन्द का निधन हुआ था.
1982: बॉलीवुड फिल्म जगत के प्रसिद्ध गीतकार भरत व्यास का निधन हुआ था.
2006: गांधी शांति पुरस्कार विजेता व भारत में जर्मनी के पूर्व राजदूत गरहार्ड फ़िशर का निधन हुआ था.