.

Today History: आज के दिन ही भारत में नियमित रेडियो प्रसारण की शुरुआत हुई थी, जानिए 23 जुलाई का इतिहास

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था.

News Nation Bureau
| Edited By :
23 Jul 2019, 07:17:03 AM (IST)

नई दिल्ली:

इतिहास से अच्छा शिक्षक कोई दूसरा हो नहीं सकता. इतिहास सिर्फ अपने में घटनाओं को नहीं समेटे होता है बल्कि इन घटनाओं से भी आप बहुत कुछ सीख सकते हैं. इसी कड़ी में जानेंगे आज 23 जुलाई को देश-दुनिया में क्या हुआ था, कौन सी बड़ी घटनाएं घटी थीं जिसने इतिहास के पन्नों पर अपना प्रभाव छोड़ा. जानेंगे, आज के दिन जन्में खास व्यक्तियों के बारे में और बात करेंगे उनकी जो दुनिया से इस दिन विदा होकर चले गए.

23 जुलाई की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ – Important events of July 23
1798-नेपोलियन में मिस्र में अलेक्जेंडि्रया पर कब्जा किया.

यह भी पढ़ें: इमरान से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप- PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मांगी मदद, भारत ने किया खारिज

1829-अमेरिका के विलियम ऑस्टिन बर्ट ने टाइपोग्राफ का पेटेंट कराया था, जिसने टाइपराइटर की नींव रखी.
1877-हवाई में पहली टेलीफोन और टेलीग्राफ लाईन बिछायी गयी.
1903-मोटर कंपनी फोर्ड ने अपनी पहली कार बेची.
1927-भारत में नियमित रेडियो प्रसारण की शुरुआत मुंबई से हुई.
1942-हिटलर ने स्टालिनग्राद पर कब्जा करने का आदेश जारी किया.

यह भी पढ़ें: Chandrayaan-2 Launch : चंद्रयान-2 की लॉन्‍चिंग से जुड़े ये 20 बातें जिन्‍हें जानना चाहेंगे आप

1999-जापान की राजधानी टोक्यों में ए एन एन फलाइट 61 का अपहरण किया गया.
2000-व्यापक घोषणाओं के साथ नागो में हुए समूह-8 का 26वाँ शिखर सम्मेलन सम्पन्न हुआ.

23 जुलाई को जन्मे व्यक्ति – 23 July Famous Birthdays
1856- गणितज्ञ, दार्शनिक और उग्र राष्ट्रवादी बाल गंगाधर तिलक का जन्म हुआ था.
1906-प्रसिद्ध क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म हुआ था.
1973-हिंदी फिल्मो निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और गायक हिमेश रेशमिया का जन्म हुआ था.

यह भी पढ़ें: चांद के बाद अब इसरो की नजर सूरज पर, जानिए क्‍या है मिशन का नाम

23 जुलाई को हुए निधन – 23 July Famous Deaths
1932-भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक महमूद का निधन हुआ था.
2012-स्वतंत्रता सेनानी और समाजसेविका लक्ष्मी सहगल का निधन हुआ था.