इमरान से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप- PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मांगी मदद, भारत ने किया खारिज

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे पर गए हैं. उन्होंने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे पर गए हैं. उन्होंने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
इमरान से मुलाकात के दौरान बोले ट्रंप- PM मोदी ने कश्मीर मुद्दे पर मांगी मदद, भारत ने किया खारिज

Imran Khan meets Donald Trump raises Kashmir issue offers US mediator

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका के दौरे पर गए हैं. उन्होंने सोमवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इमरान खान और डोनाल्ड ट्रंप के बीच बातचीत जारी है. इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति ट्रंप से मदद मांगी. बताया जाता है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर को लेकर मध्यस्थता की पेशकश की है.

Advertisment

पाक के प्रधानमंत्री ने ट्रंप से मुलाकत कर बातचीत की. इश दौरान उन्होंने कश्मीर का मुद्दा ट्रंप के सामने रखा. वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मुद्दे पर मदद मांगी थी. ट्रंप ने कहा कि अगर मैं इस विवाद को सुलझाने में मदद कर सकता हूं तो मैं मदद करना चाहूंगा. इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप को पाकिस्तान आने के लिए न्यौता दिया. ट्रंप ने न्यौता स्वीकार करते हूए पाकिस्तान जाने की बात कही. इस मुलाकात पर भारत समेत दुनिया भर की नजर होगी.

ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद इमरान खान अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से भी 23 जुलाई को मुलाकात करेंगे. इस दौरान यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस को इमरान खान संबोधित करेंगे. व्हाइट हाउस ने डोनाल्ड ट्रंप और इमरान खान की बैठक की प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. व्हाइट हाउस ने जो प्रेस रिलीज की है उसमें कश्मीर मुद्दे को लेकर राष्ट्रपति ट्रम्प की टिप्पणी का उल्लेख नहीं है. वहीं पाकिस्तान के पीएम इमरान खान और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कश्मीर मुद्दे पर पूछे जाने पर पत्रकारों को जवाब दिया.

HIGHLIGHTS

  • इमरान खान ने डोनाल्ड ट्रंप से की मुलाकात
  • कश्मीर मुद्दे को उठाया
  • अमेरिका ने मध्यस्थता को तैयार
Kashmir issue Narendra Modi Donald Trump imran-khan pakistan
Advertisment