.

शेयर मार्केट में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों धड़ाम, लाल निशान पर बंद हुआ बाजार

Share Market Latest Update Today: सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex And Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 1000 अंक से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी (Nifty) भी 326 अंकों की गिरावट में रहा.

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Sep 2022, 07:33:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

Share Market Latest Update Today: शुक्रवार के कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex And Nifty) दोनों ही लाल निशान पर बंद हुए है. सेंसेक्स (Sensex) में आज 1000 अंक से भी ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. वहीं निफ्टी (Nifty) भी 326 अंकों की गिरावट में रहा. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) कारोबार के अंत में 1,093.22 अंकों की 1.82 फीसदी की गिरावट के बाद 58,840.79  के स्तर पर सिमट गया.

वहीं दूसरी ओर निफ्टी (Nifty) भी 326.15अंकों की 1.82 फीसदी गिरावट के बाद  17,551.25 अंक के स्तर पर बंद हुआ. आज के कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर में जोरदार बिकावली दर्ज हुई.

ये भी पढ़ेंः समय से भरा तो था आईटीआर लेकिन रिफंड की जानकारी नहीं, ऐसे जानें कब तक आएगा पैसा

बीते दिन भी रहा था यही हाल
गुरुवार के कारोबारी दिन की बात करें तो कल भी सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुए थे. यह लगातार तीसरा दिन था जब बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज के कारोबार में हुए घाटे का बाद निवेशकों की संपत्ति में 6.18 लाख करोड़ रुपये घट गई है. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो निवेशकों की संपत्ति 6,18,536.3 करोड़ रुपये से कम होकर 2,79,68,822.06 करोड़ रुपये हो गई.

ये भी पढ़ेंः सोना और चांदी के भाव गिरे, आज सस्ते दाम पर खरीदारी का मिलेगा मौका

शु्क्रवार के कारोबारी दिन आज सीएसबी बैंक (CSB Bank)के शेयर में 2 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ है. वहीं वेदांता (Vedanta)के शेयर्स पर दबाव का माहौल रह. वेदांता का शेयर 7.5 फीसदी गिरावट के बाद बंद हुआ. टाटा पावर कंपनी (Tata Power Company)की बात करें तो यह शेयर भी 4 फीसदी की गिरावट में रहा.

ये भी पढ़ेंः National Pension System में पेंशनर को मिल रही नई सुविधा, Online हो सकेगा अब काम