.

Sensex Open Today 3 April 2020: शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स करीब 350 प्वाइंट लुढ़का

Sensex Open Today 3 April 2020: शुक्रवार (3 अप्रैल 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 358.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,623.53 के स्तर पर खुला है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Apr 2020, 09:36:14 AM (IST)

मुंबई:

Sensex Open Today 3 April 2020: शुरुआती तेजी के बाद शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. सेंसेक्स में करीब 350 प्वाइंट और निफ्टी में करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है. शुक्रवार (3 अप्रैल 2020) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 358.22 प्वाइंट की मजबूती के साथ 28,623.53 के स्तर पर खुला है. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 102.75 प्वाइंट की तेजी के साथ 8,356.55 के स्तर पर खुला है.

यह भी पढ़ें: Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में तेज गिरावट, 29 पैसे गिरकर खुला भाव

बुधवार को 1,203 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ था सेंसेक्स

बुधवार (1 अप्रैल) को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,203.18 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 28,265.31 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 343.95 प्वाइंट की गिरावट के साथ 8,253.80 के स्तर पर बंद हुआ था. बता दें कि गुरुवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में शेयर बाजार में कारोबार बंद था.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दामों में भारी कटौती का ऐलान

किन शेयरों में हो रही है मंदी और तेजी

शुक्रवार (3 अप्रैल) को शुरुआती कारोबार में कोटक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, BPCL, HDFC, ब्रिटानिया, ग्रासिम, बजाज ऑटो, टाटा स्टील, कोल इंडिया एसबीआई, विप्रो, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और यूपीएल में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है. वहीं दूसरी ओर ONGC, HUL, ITC, TCS, गेल, सिप्ला, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, रिलायंस, बजाज फाइनेंस और वेदांता में मजबूती के साथ कारोबार दर्ज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Today: MCX पर सोने-चांदी में ट्रेडिंग से मिलेगा बड़ा मुनाफा, देखें आज की टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)