.

Closing Bell 29 July 2020: सेंसेक्स में 422 प्वाइंट की तेज गिरावट, 11,250 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

Closing Bell 29 July 2020: बुधवार (29 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 421.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,071.13 के स्तर पर बंद हुआ.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jul 2020, 03:40:04 PM (IST)

मुंबई:

Closing Bell 29 July 2020: बुधवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. बुधवार (29 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 421.82 प्वाइंट की गिरावट के साथ 38,071.13 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 97.70 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,202.85 के स्तर पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें: Jet Airways को हो गया 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का घाटा, जानिए क्या रही वजह

आज सुबह शुरुआती कारोबार में 65.8 प्वाइंट की नरमी के साथ खुला था सेंसेक्स
बुधवार (29 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 65.8 प्वाइंट की नरमी के साथ 38,427.15 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 23.65 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,276.90 के भाव पर खुला था.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
बुधवार (29 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में रिलायंस, पीरामल इंटरप्राइजेज, नेस्ले, आरबीएल बैंक, इक्विटास होल्डिंग, एचसीएल टेक, एचपीसीएल, एचडीएफसी बैंक, भारत फोर्ज, एस्कॉर्ट्स, अमारा राजा बैट्री, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, टीसीएस, यूनाइटेड स्प्रिट्स, मारूति सुजूकी, टाइटन कंपनी, मैक्स फाइनेंशियल, बंधन बैंक, नाल्को, डीएलएफ, इंडियाबुल्स हाउसिंग, जी इंटरटेनमेंट, श्री सीमेंट्स और वेदांता कमजोरी के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार चीन से सस्ते इंपोर्ट पर कसेगी नकेल, BIS के मानकों पर परखे जाएंगे प्रोडक्ट

वहीं दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लैब्स, एनआईआईटी टेक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एसआरएफ, टाटा केमिकल्स, पेट्रोनेट एलएनजी, टोरेंट फार्मा, टाटा स्टील, कोलगेट, टाटा कंज्यूमर, इंडसइंड बैंक, डिवीस लैब्स, ग्रासिम, डाबर इंडिया, भारती इंफ्राटेल, पावर फाइनेंस, भेल, अडानी इंटरप्राइजेज, यूपीएल, वोडाफोन आइडिया, अपोलो हास्पिटल, चोलामंडलम, सन फार्मा, पीएनबी, एलआईसी हाइसिंग फाइनेंस, उज्जीवन फाइनेंशियल, गेल, वोल्टास, जेएसडब्ल्यू स्टील, लार्सन, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हरे निशान में बंद हुए.

यह भी पढ़ें: कोरोना काल में 80 लाख लोगों ने प्रॉविडेंट फंड से निकाले 30 हजार करोड़ रुपये 

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूजनेशनटीवीडॉटकॉम की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का newsnationtv.com से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)