.

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए है

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने आज (1 मई) से पेमेंट वॉलेट सर्विस PNB Kitty Wallet को बंद कर दिया है. बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में शुरू की थी.

News Nation Bureau
| Edited By :
01 May 2019, 04:05:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

अगर आप पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है. PNB ने आज (1 मई) से पेमेंट वॉलेट सर्विस PNB Kitty Wallet को बंद कर दिया है. बैंक ने ये सर्विस दिसंबर 2016 में शुरू की थी. इस ऐप से क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग की जगह PNB Kitty से पेमेंट किया जा सकता था. PNB ने ट्वीट के जरिए बताया था कि पीएनबी किटी मोबाइल वॉलेट बंद होने वाला है.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays 2019: मई में इस दिन बैंकों में जाने से बचें, नहीं तो हो जाएंगे परेशान

बैलेंस जीरो होने पर ही PNB Kitty वॉलेट को बंद किया जा सकता है. अगर बैलेंस बचा है तो यूजर्स इसे खर्च कर सकते हैं या फिर IMPS के जरिए दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं. PNB Kitty एक डिजिटल वॉलेट है. पीएनबी किटीके जरिए ग्राहक बिना डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग के भी ऑनलाइन भुगतान कर सकते थे. Kitty से Kitty में पैसे भेजने के लिए पैसा पाने वाले के मोबाइल नंबर की जरूरत होती है.

यह भी पढ़ें: 6 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को मिलेगा EPFO की इस सुविधा से लाभ