.

Gold Silver Rate Today 11 Sep: सोना-चांदी खरीदें या बेचें, आज के लिए जानें दिग्गज जानकारों की राय

Gold Silver Rate Today: जानकारों का मानना है कि मुनाफावसूली की वजह से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव की आशंका बरकरार है.

11 Sep 2019, 08:17:17 AM (IST)

नई दिल्ली:

Gold Silver Rate Today 11 Sep: मंगलवार के सत्र में विदेशी बाजार में सोने ने 1,500 डॉलर प्रति औंस का महत्वपूर्ण सपोर्ट तोड़ दिया है. कॉमैक्स पर स्पॉट गोल्ड ने 1,482 डॉलर प्रति औंस का निचला स्तर छू लिया. वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानि MCX की बात करें तो सोने का भाव 38,200 रुपये तक के निचले स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Price 11 Sep: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, देखें पूरी लिस्ट

जानकारों का मानना है कि मुनाफावसूली की वजह से सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव की आशंका बरकरार है. ऐसे में घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में सोने और चांदी में खरीदारी करें या बिकवाली, आइये इस पर देश के बड़े दिग्गज जानकारों से उनकी राय जान लेते हैं.

आज के कारोबार में सोने और चांदी पर जानकारों की राय

इंडिया निवेश के डायरेक्टर मनोज कुमार जैन के मुताबिक घरेलू वायदा बाजार यानि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना जबतक 38,600 रुपये के नीचे कारोबार कर रहा है. सोने की कीमतों पर दबाव बना रह सकता है. मनोज का कहना है कि सोने में 38,400-38,450 रुपये तक उछाल आने पर बिकवाली की जा सकती है. सोने में 38,600 रुपये का स्टॉपलॉस और लक्ष्य 38,000 रुपये लगाया जा सकता है. चांदी में भी 48,000-48,200 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,400 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 48,500 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: आर्थिक मंदी को लेकर प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) ने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया

तरुणसत्संगीडॉटकॉम के प्रमुख तरुण सत्संगी के मुताबिक चांदी वायदा में गिरावट पर खरीदारी का मौका तलाश करना चाहिए. चांदी दिसंबर वायदा में 47,500 रुपये के भाव पर खरीदारी करके 49,000 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. इस सौदे के लिए 47,000 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब भारत में भी पैसा बनाएंगे मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffetts), यहां करेंगे निवेश

मोतीलाल ओसवाल के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अमित सजेजा के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा में 38,450 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,700 रुपये और लक्ष्य 37,900 रुपये रख सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में 46,800 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 47,700 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. चांदी में 48,100 रुपये का स्टॉपलॉस लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: EPFO: प्रॉविडेंट फंड (PF) का पैसा शेयर मार्केट में निवेश कर पाएंगे कर्मचारी

केडिया कमोडिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोना अक्टूबर वायदा 38,500 रुपये के भाव पर बिकवाली कर सकते हैं. सोने में स्टॉपलॉस 38,700 रुपये और लक्ष्य 38,200 रुपये रखा जा सकता है. चांदी में 48,100 रुपये के भाव पर बिकवाली करके 47,500 रुपये का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,400 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: ज्वैलरी इंडस्ट्री (Jewellery Industry) पर भी मंदी का साया, पैदा हो सकता है रोजगार संकट, GJC का बड़ा बयान

ट्रस्टलाइन के कमोडिटी हेड राजीव कपूर के मुताबिक सोने में 38,150 रुपये का लक्ष्य हासिल करने के लिए 38,380 रुपये के भाव पर बिकवाली फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,540 रुपये रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,200 रुपये के भाव पर बिकवाली की जा सकती है. चांदी में स्टॉपलॉस 48,550 रुपये और लक्ष्य 47,500 रुपये रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: अब भारत में भी पैसा बनाएंगे मशहूर निवेशक वॉरेन बफे (Warren Buffetts), यहां करेंगे निवेश

आनंद राठी के फंडामेंटल रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक सोने और चांदी में गिरावट पर खरीदारी से फायदा मिल सकता है. MCX पर सोना अक्टूबर वायदा में 38,250 रुपये के भाव पर खरीदारी फायदेमंद है. सोने में स्टॉपलॉस 38,150 रुपये और लक्ष्य 38,400 रुपये का रखा जा सकता है. चांदी दिसंबर वायदा में 48,150 रुपये के लक्ष्य के लिए 47,800 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी दिसंबर वायदा में ट्रेडर्स को 47,600 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना चाहिए.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) कर्ज पर नहीं लेगा प्रोसेसिंग शुल्क, पढ़ें पूरी खबर

बी एम रिसर्च के फाउंडर बिटुपन मजूमदार के मुताबिक आज के कारोबार में सोने में कुछ रिकवरी दिख सकती है. सोने में फिलहाल 37,900-38,000 रुपये का सपोर्ट और 38,600 रुपये का मजबूत रेसिस्टेंस है. उनका कहना है कि चांदी दिसंबर वायदा में 47,400 रुपये के भाव पर खरीदारी कर सकते हैं. चांदी में स्टॉपलॉस 47,000 रुपये और लक्ष्य 48,200-48,500 रुपये का रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और कर्ज (Loan) को लेकर किया बड़ा फैसला

(Disclaimer: निवेशक निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें. न्यूज स्टेट की खबर को आधार मानकर निवेश करने पर हुए लाभ-हानि का न्यूज स्टेट से कोई लेना-देना नहीं होगा. निवेशक स्वयं के विवेक के आधार पर निवेश के फैसले लें)