.

Mahindra Marazzo BS6 तीन वैरियंट में लांच, इतने लाख रुपयों में ला सकते हैं घर

भारत की बड़ी ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने थार (Thar) के बाद महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) का बीएस-6 (BS-6) वर्जन लांच कर दिया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Aug 2020, 03:41:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत की बड़ी ऑटोमेकर कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने थार (Thar) के बाद महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) का बीएस-6 (BS-6) वर्जन लांच कर दिया है. तीन वैरिएंट में लांच महिंद्रा मराजो (Mahindra Marazzo) के बीएस-6 (BS-6) वर्जन की शुरुआती कीमत 11.25 लाख रुपये से शुरू होती है. इसी मॉडल के टॉप-एंड M6+ वर्जन की कीमत 13.51 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का मिड-स्पेक M4+ 12.37 लाख रुपये में आ रहा है. टॉप-स्पेक M8 ट्रिम को कंपनी ने अब बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें : त्‍योहारी सीजन में कार खरीदना चाहते हैं तो स्‍टेट बैंक (SBI) के इस ऑफर का लाभ उठाइए

Mahindra Marazzo BS6 : 1.5 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन 3,500 rpm पर 123PS पावर और 1,750-2,500 rpm पर 300 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसे जोड़ा गया है. आने वाले दिनों में पेट्रोल इंजन के आने की भी उम्‍मीद है.

2020 Marazzo के साथ पेश की जाने वाले फीचर्स में 17 इंच के एलॉय व्हील्स, कॉर्नरिंग लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, सामने की सीटों के लिए काठ का समर्थन, ड्राइवर सीटर एडजस्टमेंट, क्लाइमेट कंट्रोल और 7-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन हैं. पहले M8 वेरिएंट में उपलब्ध क्रूज कंट्रोल और पावर फोल्डिंग आउटर मिरर अब मौजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें : बाजार में बाइकों की नई वेरायटी पेश करेगी होंडा, गांवों के लिए लांच होंगे सस्‍ते मॉडल

शार्क के डिजाइन पर आधारित Mahindra Marazzo BS6 की बाहरी स्टाइल के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है. महिंद्रा MPV का मुकाबला मारुति सुजुकी XL6 (Maruti Suzuki XL6) से हो सकता है.