.

25 मार्च को लॉन्च होने जा रही है Komaki की Electric स्कूटर, इन कंपनियों से करेगी मुक़ाबला

जानकरों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 1,15,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये होगी. हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर अभी साझा नहीं की गई है.

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2022, 12:47:50 PM (IST)

New Delhi:

इलेक्ट्रिक वाहनों( Electric Vehicles) की दौड़ में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियां आती जा रही हैं. इसी कड़ी में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कोमाकी भारतीय बाजार में अपना हाई-स्पीड ई-स्कूटर डीटी 3000 लॉन्च करने वाली है. इसे 25 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. जानकरों के मुताबिक इसकी कीमत लगभग 1,15,000 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये होगी. हालांकि, कंपनी की ओर से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर की तस्वीर अभी साझा नहीं की गई है. इसके फीचर्स की बात करें तो नया ई-स्कूटर पावरफुल 3000 वॉट बीएलडीसी मोटर के फीचर्स मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें- अब सड़कों पर धुआं नहीं पानी छोड़ने वाली चलेगी कार, दौड़ेगी 650 किमी

इसमें 62V,52AH की एडवांस लिथियम बैटरी हो सकती है. इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 180 से 220 किमी की रेंज दे सकता है. इसकी टॉप स्पीड 90 किमी / घंटा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​ने कहा कि 'हम डीटी 3000 हाई-स्पीड स्कूटर के साथ ग्राहकों का दिल जीतने जा रहे हैं.'

कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन अलग अलग कलर ऑप्शन में पेश किया जायेगा. ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अलग और काई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. भारतीय बाजार में कोमाकी डीटी 3000 इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से होगा.  इस लिस्ट में ओला S1 प्रो, सिंपल वन और ईव सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर होंगे. 

यह भी पढ़ें- बेस्ट माइलेज वाले Electric स्कूटर हो या बाइक, हर चीज़ में हिट हो रहीं हैं ये गाड़ियां