logo-image

बेस्ट माइलेज वाले Electric स्कूटर हो या बाइक, हर चीज़ में हिट हो रहीं हैं ये गाड़ियां

ग्राहकों में इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मोटरसाइकल के ज्यादा माइलेज (बैटरी रेंज) वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड है.

Updated on: 16 Mar 2022, 09:43 AM

New Delhi:

हर किसी को बेस्ट माइलेज वाली कार, टू-व्हीलर या ऑटोमोटिव मीडियम व्हीकल खरीदना चाहता है.  कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें सबसे आगे हैं. दूसरी ओर टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों ने भी एक से बढ़ कर एक बाइक पेश की है. ग्राहकों में इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मोटरसाइकल के ज्यादा माइलेज (बैटरी रेंज) वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड है. अगर आपको भी इस त्योहार कुक खरीदना है तो आप भी इस फेस्टिवल सीजन अपने घर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल खरीद सकते हैं. ओला एस1, रिवॉल्ट आरवी400, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओकिनावा स्कूटर, कोमाकी रेंजर और टॉर्क क्रैटोस समेत 10 प्रमुख ऑप्शन की कीमत और माइलेज डिटेल्स क्या है आइये जानते हैं. 

यह भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल

भारत में 100 किलोमीटर से ज्यादा बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बात करें तो बेस्ट सेलिंग रिवॉल्ट आरवी400 तो है ही, जिसकी ऑन-रोड कीमत 1.34 लाख रुपये और बैटरी रेंज 150 km प्रति चार्ज है. वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 भी है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये और बैटरी रेंज 180 किलोमीटर प्रति लीटर की है. इसके बाद हालिया लॉन्च टॉर्क क्रैटोस भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.17 लाख रुपये तक है. 

इसी कड़ी में कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.86 लाख रुपये और बैटरी रेंज 200 किलोमीटर प्रति चार्ज की है. आपके लिए कबीरा मोबिलिटी केएम4000 अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है.

अच्छी रेंज वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेस्ट माइलेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर नए ऑप्शन हैं, जिनकी कीमतें 85,099 रुपये से लेकर 1.22 लाख रुपये तक है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 181 km तक की है. इसके बाद हीरो इलेक्ट्रिक के दो शानदार ऑप्शन हैं, जिनमें Hero Electric Optima की कीमत 34,690 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है. इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 122 km तक है.

ओकिनावा आईप्रेज प्लस जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये और बैटरी रेंज 139 km प्रति चार्ज की हैएक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है.  इसके बाद एम्पियर मैग्नस की कीमत 65,999 रुपये से लेकर 76,800 रुपये तक है और इसकी बैटरी रेंज 121 km प्रति चार्ज है.

यह भी पढ़ें- लुक देखकर हो जाएंगे कायल ! क्योंकि जल्द आ रही है Renault Duster