दक्षिण अफ्रीका में बढ़ रहा एमपॉक्स का प्रकोप, रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
IND vs ENG: 'सिराज 2 सालों से लगातार टेस्ट मैच खेल रहे', कोच ने क्यों दिया चौथे टेस्ट से पहले ऐसा बयान
Longest Kanwar Yatra: सावन में शिवभक्ति की लंबी डगर, जानिए भारत की 4 सबसे लंबी कांवड़ यात्राएं
YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में खो जाएगा मंगलसूत्र, फिर अरमान उठाएगा ये कदम
वियतनाम ने अफ्रीकी स्वाइन फीवर के प्रकोप को रोकने के लिए निर्देश जारी किया
जयंती विशेष: आजादी के लिए नौकरी छोड़ी, जेल गए मगर हिम्मत न हारी, खूबचंद बघेल की प्रेरणादायक कहानी
बिहार: पूर्व आईपीएस जयप्रकाश सिंह और अभिनेता रितेश पांडेय जन सुराज में शामिल
महंगाई में गिरावट के कारण अक्टूबर में हो सकती है रेपो रेट में कटौती : मॉर्गन स्टेनली
इस वर्ष 25 प्रतिशत कॉलेजों को नैक मान्यता दिलाएगी योगी सरकार

पंचकूला : नकली आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, सेना के अधिकारियों से की 17.50 लाख की ठगी

पंचकूला : नकली आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, सेना के अधिकारियों से की 17.50 लाख की ठगी

पंचकूला : नकली आर्मी कैप्टन गिरफ्तार, सेना के अधिकारियों से की 17.50 लाख की ठगी

author-image
IANS
New Update
Delhi Police arrests man over water splashing incident

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पंचकूला, 20 मई (आईएएनएस)। पंचकूला की इकोनॉमिक सेल ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खुद को सेना का कैप्टन बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सागर गुलरिया है। जांच में खुलासा हुआ है कि वह असल में सेना में कैप्टन नहीं, बल्कि एक पूर्व क्लर्क है, जिसे पहले ही सेना से भगोड़ा घोषित किया जा चुका है।

आरोपी से सेना की नकली वर्दी, फर्जी मोहरें और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। मोबाइल की जांच में यह बात सामने आई है कि वह लगातार बाहर के नंबरों से संपर्क में था, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसके संबंध देश के बाहर के लोगों से भी हो सकते हैं।

पुलिस जांच में सामने आया है कि सागर गुलरिया ने सेना में कार्यरत महिला अधिकारी मनप्रीत कौर और उनके पति सतपाल सिंह से 17.50 लाख रुपए की ठगी की थी। वर्ष 2024 में सतपाल सिंह चंडी मंदिर कमांड में तैनात थे और उन्होंने अपने घर के निर्माण के लिए लोन लेने की योजना बनाई थी।

सतपाल सिंह के एक साथी सुरमुख सिंह के जरिए वह सागर के संपर्क में आए। सागर ने खुद को सेना का कैप्टन बताकर भरोसा दिलाया कि वह कई सैनिकों के लोन पास करवा चुका है। उसने दस्तावेज लिए और एसबीआई बैंक से 17.50 लाख रुपए का लोन पास करवाया, जो 8 मई 2024 को उनके जॉइंट अकाउंट में जमा हुआ।

इसके बाद आरोपी ने उन्हें लोन पर सब्सिडी दिलवाने का झांसा देकर पूरी राशि आरटीजीएस के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर करवा ली। अब लोन की ईएमआई हर महीने सतपाल सिंह की तनख्वाह से कट रही है, जबकि पूरी राशि आरोपी हड़प चुका है।

जांच में यह भी सामने आया है कि सागर गुलरिया ने इसी तरह कई अन्य सैनिकों को भी अपना शिकार बनाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसआई नरिंदर सिंह और एसएचओ कमलजीत सिंह स्वयं पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं।

इसके साथ ही, पुलिस अब आरोपी के मोबाइल से मिले नंबरों की गहराई से जांच कर रही है ताकि उसके नेटवर्क और अन्य पीड़ितों का पता लगाया जा सके। सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी पहले से ही इस आरोपी की तलाश में जुटे हुए थे।

--आईएएनएस

डीएससी/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment