YRKKH: अभीरा-अंशुमन की शादी में खो जाएगा मंगलसूत्र, फिर अरमान उठाएगा ये कदम
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा और अंशुमन की शादी का सीन चल रहा है.
मंडप में जाने से पहले अभीरा खुद को समझाती है कि वो इस शादी से खुश है. हालांकि अंदर ही अंदर वो अरमान को याद कर रही है.
अभीर अपनी बहन अभीरा और अंशुमन को वरमाला देता हैं और फिर दोनों एक दूसरे को माला पहनाते हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शादी में मंगलसूत्र खो जाएगा.
दूसरी तरफ अरमान की चाची उससे कहेगी कि वो अभीरा की शादी रोक दे, इसलिए मंगलसूत्र भी नहीं मिल रहा है.
लेकिन अरमान कहेगा कि उसके और अभीरा के बीच अब कुछ नहीं बचा है. उनके रिश्तें में खुशियों की जगह नहीं है.
फिर अरमान को मंगलसूत्र मिल जाएगा और वो उसे लेकर मंडप में चला जाएगा.