हरियाली तीज 2025: भगवान शंकर और मां पार्वती के पूजन से मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान
IND vs ENG: जो विराट रोहित की कप्तानी में नहीं हुआ, टीम इंडिया वो गिल की अगुवाई में कर बैठी, खूब हो रही है आलोचना
बिहार: गोपालगंज में पुलिस मुठभेड़ में ईनामी अपराधी घायल, अस्पताल में भर्ती
वेस्टइंडीज बनाम ऑस्ट्रेलिया: टिम डेविड ने जड़ा नाबाद शतक, मेहमान टीम का टी20 सीरीज पर कब्जा
Kargil WAR: ग्राफिक्स से जानें...पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने वाले किन-किन सैनिकों को परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र से किया गया सम्मानित
'दिल में कुछ, जुबान पर कुछ और', राहुल गांधी पर मायावती का तंज
इस्तांबुल में शिखर सम्मेलन आयोजित करना चाहता है तुर्किए, एर्दोआन करेंगे पुतिन और ट्रंप से बात
पीएम मोदी का दो दिवसीय तमिलनाडु दौरा, 4800 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
कंजर्वेटिव रब्बियों के अंतर्राष्ट्रीय संघ की इजरायल से अपील, 'गाजा में जरूरतमंदों तक पहुंचाएं मदद'

सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे

सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे

सेना के सम्मान में नहीं डाली एक भी पोस्ट, बॉलीवुड के तीनों खान को शिवसेना अपने स्टाइल में देगी जवाब: राजू वाघमारे

author-image
IANS
New Update
‘वे फिल्मों में देशभक्ति दिखाते हैं’, सलमान, आमिर और शाहरुख पर भड़के राजू वाघमारे

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई,15 मई (आईएएनएस)। शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने गुरुवार को सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की मंशा को लेकर बड़ा सवाल किया। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के यह तीन खान सिर्फ अपनी फिल्मों में ही देशभक्ति दिखाते हैं। लेकिन, सेना के सम्मान में इनकी ओर से एक पोस्ट तक नहीं आता है। दूसरी ओर भारत से सीजफायर की भीख मांगने वाला पाकिस्तान जहां उसका पूर्व क्रिकेटर हार के जश्न में रैली निकाल रहा है। लेकिन, हमारे यहां तीन खान चुप बैठे हैं।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान शिवसेना नेता ने कहा कि यह बिलकुल सच है कि हारने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने और समर्थन जुटाने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं। लेकिन बुरी बात यह है कि यहां बॉलीवुड के सितारे अभी भी घर बैठे हैं और सिर्फ अपनी फिल्मों में देशभक्ति दिखा रहे हैं। तीनों खान शाहरुख, सलमान या आमिर में से किसी ने भी कोई पोस्ट नहीं किया है और न ही सेना के बारे में कुछ कहा है। चूंकि वे इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वे जो भी कहते हैं, उसका बहुत महत्व है। लेकिन देश के लिए ऐसी मुश्किल परिस्थिति में अगर ये तीनों खान चुप रहते हैं और देश और हमारी सेना के लिए समर्थन नहीं जताते हैं, तो उनका क्या फायदा।

उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा ही करते रहे, तो शिवसेना इसकी पूरी तरह से निंदा करती है और शिवसेना इन तीनों खानों को अपने स्टाइल में जवाब देगी। जब इनकी मूवी आएगी तक जवाब मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश में रहकर अगर देश प्रेम नहीं है तो सबक तो सिखाना ही पड़ेगा। जब वक्त आता है तो यह स्टार दो कदम पीछे जाकर घर पर बैठते हैं।

उन्होंने कहा कि सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाकी फिल्मी सितारों ने पोस्ट डाली। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित अन्य सितारों ने ट्वीट किया। लेकिन, इन तीनों खानों की ओर से कुछ नहीं आया। इन्हें बताना पड़ेगा कि पाकिस्तान के प्रति प्रेम है या फिर भारत के प्रति प्यार कम हो गया है। इन्हें जवाब देना होगा। इन सितारों का ऐसा रवैया रहा तो जाहिर सी बात है कि शिवसेना बर्दाश्त नहीं करेगी। शिवसेना स्टाइल में जवाब दिया जाएगा।

--आईएएनएस

डीकेएम/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment