सीएम नीतीश कुमार का ऐलान, ‘पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ के तहत 6 हजार की जगह मिलेंगे 15 हजार
शारदा विश्वविद्यालय आत्महत्या मामला: जांच समिति की रिपोर्ट 28 जुलाई को पुलिस को सौंपी जाएगी
Cambodia Thailand war: कंबोडिया ने थाईलैंड से की तत्काल युद्धविराम की अपील, भारत ने जारी की एडवाइजरी
हरियाणा: दो दिवसीय परीक्षा सीईटी परीक्षा आज से, 13 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
तनाव को कहें अलविदा, बकासन से बढ़ाएं शरीर का संतुलन और मानसिक शक्ति
कारगिल विजय दिवस : राजनाथ सिंह और सेना प्रमुखों ने शहीदों को नेशनल वॉर मेमोरियल पर दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस: 3000 लोगों संग केंद्रीय मंत्री मांडविया ने की पद यात्रा, बोले- सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीरों को नमन
Breaking News: कारगिल विजय दिवस आज, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कारगिल विजय दिवस पर देश ने वीर जवानों को किया नमन, प्रधानमंत्री मोदी ने दी श्रद्धांजलि

आतंकवादियों की तस्वीरें साझा करना जघन्य अपराध, नीरज कुमार का कांग्रेस पर निशाना

आतंकवादियों की तस्वीरें साझा करना जघन्य अपराध, नीरज कुमार का कांग्रेस पर निशाना

आतंकवादियों की तस्वीरें साझा करना जघन्य अपराध, नीरज कुमार का कांग्रेस पर निशाना

author-image
IANS
New Update
Jitan Ram Manjhi

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 13 मई (आईएएनएस)। बिहार में सियासी घमासान एक बार फिर तेज हो गया है। बिहार कांग्रेस इकाई की ओर से पहलगाम से जुड़ा एक पोस्टर जारी करने पर जनता दल (यूनाइटेड) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे घिनौना कृत्य और जघन्य अपराध करार देते हुए कांग्रेस पर गंभीर सवाल उठाए हैं।

नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस का यह कदम न केवल आपत्तिजनक है, बल्कि देश की सुरक्षा और सैन्य बलों के पराक्रम पर सवाल खड़ा करता है।

नीरज कुमार ने कहा, कांग्रेस ने आतंकियों की तस्वीर साझा की, लेकिन उसे न तो राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, गृह मंत्रालय या विदेश मंत्रालय के साथ टैग किया। यह क्या दर्शाता है? क्या कांग्रेस को आतंकियों का ठिकाना मालूम है? अगर हां, तो वह लोकेशन सार्वजनिक करे।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में बीएसएफ के एक सब-इंस्पेक्टर ने शहादत दी, और कांग्रेस का यह पोस्टर सैन्य बलों के बलिदान का अपमान है।

जेडीयू प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन का जिक्र करते हुए कहा, पाकिस्तान (और पीओके) में आतंकी शिविर को ध्वस्त करने के बाद भारत ने कड़ा संदेश दिया है। अगर कोई भारत की ओर आंख उठाने की गलती करता है, तो सेना उसे सटीक और कठोर जवाब देगी।

नीरज कुमार ने कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की और कहा, यह पोस्टर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। बिहार कांग्रेस को बताना चाहिए कि वह आतंकवाद के खिलाफ है या नहीं।

बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी ने कल राष्ट्र को संबोधित किया और भारतीय सेना को सलाम किया। आज, उन्होंने स्वयं आदमपुर एयरबेस जाकर सेना को सलाम किया। उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमारी सेना ने देश के गौरव और सम्मान को बरकरार रखा है।

भाजपा के राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने कहा, भारत ने आतंकवाद के खिलाफ मजबूत लड़ाई शुरू की है, और इसके परिणामस्वरूप, सिंधु नदी के पानी पर पाकिस्तान के लिए कोई व्यापार, कोई बातचीत और कोई अधिकार नहीं होगा। अगर पाकिस्तान भारत की धरती पर कोई आतंकवादी गतिविधि करने की कोशिश करता है, तो उसे न केवल अपने कृत्य के लिए परिणाम भुगतने होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा उसे उसकी जगह भी दिखा दी जाएगी। यह भारत सरकार का सीधा संदेश है।

कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी पोस्टर में लिखा गया है, ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है, जब तक पहलगाम के दरिंदे जिंदा हैं?

--आईएएनएस

एकेएस/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment