मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार सोमवार रात को राष्ट्र को संबोधित किया था। अपने संबोधन में पीएम ने भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले दिनों हुए संघर्ष के साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम का जिक्र किया था। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ स्पष्ट चेतावनी भी दी थी कि भारत की धरती पर अगली कोई भी आतंकी कार्रवाई को युद्ध की तरह ही लिया जाएगा। पीएम ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंक और पीओके पर होगी। इस पर सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल अनिल भट्ट ने कहा कि हमें पीएम और भारतीय सेना पर गर्व होना चाहिए और ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।
आईएएनएस से बात करते हुए अनिल भट्ट ने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी ने संबोधन में मेड इन इंडिया का जिक्र किया, यह बहुत अच्छी बात है। ऑपरेशन सिंदूर में हमने भारत में बने हथियारों का इस्तेमाल किया और पाकिस्तान के कई जगहों को तबाह करने का काम किया। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। यह लगातार चल रहा है। ये कार्रवाई लगातार होती रहनी चाहिए। ऐसा नहीं कि सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में कर दिया, बालाकोट 2019 में कर दिया और अब ऑपरेशन सिंदूर कर दिया। इससे नहीं होगा। ऐसी कार्रवाइयां चलती रहनी चाहिए। पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आएगा। वह फिर कुछ न कुछ करेगा। उनके यहां अभी हजारों आतंकवादी बाकी हैं, जिन्हें खत्म करना है।
अनिल भट्ट ने आगे कहा कि, हमने मिसाइलों के निर्माण में काफी तरक्की की है। हमने उस जमाने में मिसाइल बनाई जब भारत पर प्रतिबंध लगे होते थे। अग्नि और कई मिसाइल हमने बनाई हैं, लेकिन इन सबसे जो बढ़कर है वह ब्रह्मोस है। ब्रह्मोस जो शब्द है, वो ब्रह्मपुत्र और मास्कवा, जो मास्को के पास नदी है, से मिलकर बना है। यह रूस-भारत की बराबरी के संबंधों को दिखाता है। दोनों देश साथ में ब्रह्मोस बनाते हैं और व्यापार भी करते हैं।
अनिल भट्ट ने आगे कहा, विपक्ष कभी-कभी भारत के खिलाफ बात करता है। राजनीति इतनी गिर गई है कि भारत के डिफेंस पर भी आपको शक है। यह शर्म की बात है। देश की रक्षा के मुद्दे पर समूचे विपक्ष को एकजुट होना चाहिए।
--आईएएनएस
पंकज/एएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.