मध्य प्रदेश में भारी बारिश से जन जीवन प्रभावित, भोपाल में जलजमाव
CM योगी ने कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन, अग्निवीरों को यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण का किया एलान
कारगिल विजय दिवस पर भावुक हुईं सेलिना जेटली, पिता की वीरता और परिवार के बलिदान को किया याद
गणेशोत्सव पर कोंकण रेलवे की सौगात, यात्री अब कार समेत कर सकेंगे यात्रा
डीसी ओपन: सेमीफाइनल में एम्मा रादुकानू और लेयला फर्नांडीज
‘बालक की तरह रोना बंद कीजिए,’ राहुल गांधी पर राम कदम ने साधा निशाना
27 जुलाई को सीआरपीएफ का 87वां स्थापना दिवस, सेवा, निष्ठा और बलिदान की गौरवगाथा
तनुश्री दत्ता ने एक बार फिर नाना पाटेकर पर लगाए गंभीर आरोप, खुलेआम कह डाली ये बात
सरकार ने हथकरघा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 5 वर्षों में 1,481 करोड़ रुपए किए वितरित : गिरिराज सिंह

मदर्स डे: संजय से सोनाली तक, बोले सितारे- ‘ममता की छांव में जो सुख, वो राजमहलों में कहां’

मदर्स डे: संजय से सोनाली तक, बोले सितारे- ‘ममता की छांव में जो सुख, वो राजमहलों में कहां’

मदर्स डे: संजय से सोनाली तक, बोले सितारे- ‘ममता की छांव में जो सुख, वो राजमहलों में कहां’

author-image
IANS
New Update
मदर्स डे: संजय से सोनाली तक, मां के लिए बोले सितारे- ‘ममता की छांव में जो सुख, वो राजमहलों में कहां’

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

मुंबई, 11 मई (आईएएनएस)। मदर्स डे के अवसर पर अभिनेता संजय दत्त से लेकर सोनाली बेंद्रे समेत कई सितारों ने पोस्ट शेयर कर अपने जज्बात जाहिर किए। संजय दत्त ने जहां मां नरगिस को मिस करने की बात कही तो सोनम कपूर ने भावनात्मक पोस्ट में अपनी जिंदगी की तीन अहम मांओं से मिलाया!

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने मां के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “अपनी आई से मैंने परवाह करना सीखा। अपनी मातृभूमि से प्यार करना और गर्व के साथ उसके लिए खड़ा होना सीखा। मदर्स डे के मौके पर मैं दोनों को सलाम करती हूं। हैप्पी मदर्स डे।”

अभिनेता संजय दत्त ने अपनी दिवंगत मां नरगिस के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि वह अपनी मां को हर दिन मिस करते हैं। उन्होंने लिखा, “हैप्पी मदर्स डे मां, मैं तुम्हें हर दिन याद करता हूं और तुमसे बहुत प्यार करता हूं।”

अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपनी मां, सास और भारत माता की तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “मां की मौजूदगी में मैंने कोमलता में लिपटी ताकत का चेहरा देखा है। उनकी प्रार्थनाओं में मैंने प्यार की हर भाषा सुनी है और उनसे मैंने सीखा कि ममता सीमाओं से परे होती है, जो न केवल एक परिवार बल्कि मानवता के लिए भी खड़ी रहती है।”

उन्होंने आगे लिखा, “वह मेरी मां है और वह भारत माता की परछाईं भी है। एक ऐसी भूमि जहां मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे एक साथ एक ही आसमान के नीचे हैं, जहां प्रेम की भाषा विभाजन की भाषा से ज्यादा मजबूत है।”

साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन की एक कविता का जिक्र करते हुए सोनम ने आगे लिखा, “ममता की छांव में जो सुख है, वो राजमहलों में कहां। मां के चरणों में जो जन्नत है, वो आसमानों में कहां। इस मदर्स डे पर मैं न केवल अपनी मां बल्कि हर उस महिला को विश करती हूं, जो अपने बच्चों को प्यार करना सिखाती है।”

--आईएएनएस

एमटी/केआर

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment