किश्तवाड़ में बादल फटने पर अमित शाह ने की सीएम उमर अब्दुल्ला से बात, हर संभव मदद का भरोसा दिया
ट्रंप-पुतिन की बैठक से पहले भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद, बैंकिंग स्टॉक्स में रही खरीदारी
बिहार आकर हमेशा अच्छा लगता है : आकाश दीप
किसी भी व्यक्ति के चरित्र निर्माण में मानवीय मूल्य सबसे अहम : रक्षा मंत्री
‘कांतारा’ के जादू के साथ बिग स्क्रीन पर होगा ‘कुली’ और ‘वॉर 2’ का धमाल, जारी हुआ स्पेशल लोगो
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सिर्फ झूठ बोला और भ्रम फैलाया : ऋतुराज सिन्हा
मसाज पार्लर में वीडियो बनाने पर हुआ जमकर ड्रामा, सामने आया ये वीडियो
Independance Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर टीम इंडिया खेलेगी मैच, ऑस्ट्रेलिया से होगी टक्कर
'शेकी-शेकी' पर गुलाबी साड़ी पहन झूम के नाचीं माधुरी दीक्षित, मान लिया- 'रुकना नामुमकिन'

अमृतसर: बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद

अमृतसर: बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद

अमृतसर: बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद

author-image
IANS
New Update
अमृतसर: बीएसएफ ने बड़ी आतंकी साजिश को किया विफल, हथियारों की खेप बरामद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

अमृतसर, 1 मई (आईएएनएस)। पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान सीमा पर भरोपाल गांव के पास सुरक्षाबलों ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में हथियारों की खेप बरामद की है। इसके साथ ही दो हैंड ग्रेनेड भी जब्त किए गए हैं।

ऐसा बताया जा रहा है कि इन हैंड ग्रेनेड का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं को अंजाम देने के लिए किया जाना था। बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने भरोपाल गांव क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान जमीन में छिपाकर रखे गए दो हैंड ग्रेनेड, तीन पिस्तौल, छह मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

ज्ञात हो कि इससे पहले 27 अप्रैल को पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने अमृतसर में एक बड़े अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया था। खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अमृतसर जिले के निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया था। पुलिस टीम ने उसके कब्जे से 7 पिस्तौल, 4 जिंदा कारतूस और 1.5 लाख रुपये नकद बरामद किए थे। यह मॉड्यूल पाकिस्तान से जुड़ा हुआ था और भारत-पाक सीमा के जरिए हथियारों की तस्करी कर रहा था।

वहीं, 26 अप्रैल को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में सीमा पार से होने वाली तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए हेरोइन, हथियार और एक ड्रोन बरामद किया था। बीएसएफ ने पंजाब के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर 1.935 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन, एक पिस्तौल, एक मैगजीन और एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन जब्त किया था। यह कार्रवाई खुफिया जानकारी और त्वरित कार्रवाई के आधार पर की गई थी, जिससे तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया था।

बता दें कि इससे पहले 22 अप्रैल को काउंटर इंटेलिजेंस (अमृतसर) ने एक विशिष्ट सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमेरिका से जुड़े एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर लुधियाना से गुरविंदर सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया गया था। गुरविंदर सिंह के कब्जे से 5 अवैध पिस्तौल बरामद की गई थीं।

--आईएएनएस

एफजेड/

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment